Haryana Govt : अब पेड़ों का भी होगा बुढ़ापा पेंशन की लिस्ट में नाम दर्ज , वन-पर्यावरण मंत्री का दिखा पेड़ों के प्रति गहरा प्रेम 

जिस तरह बूढ़े होने पर जनता को बुढ़ापा पेंशन मिलती ठीक उसी तरह अब पेड़ भी बुढ़ापा पेंशन की लाइन में लगकर बुढ़ापा पेंशन लेंगे , देखिये क्या है पेड़ों को बुढ़ापा पेंशन देने की पूरी प्रक्रिया 

 

Haryana Update: जिस प्रकार से हमारे बुजुर्गों को सरकार बूढ़े होने पर बुढ़ापा पेंशन वितरित करती है ठीक उसी हरियाणा सरकार अब पेड़ों को भी बुढ़ापा पेंशन देने की योजना लेकर आ रही है । आगे देखिये कैसे इस योजना का विचार सामने आया । 


 हरियाणा राज्य  के  वन-पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवर पाल ने पेड़ों के प्रति प्यार दर्शाते हुए कहा की जब भी वह कोई बूढ़ा पेड़ देखते हैं तो उनका मन बहूत खुश हो जाता है व बहुत अच्छी भावनाएं उनके दिल मेआती है ।

पेड़ ओकसीजन  देकर हमें जीवित तो रखते ही हैं साथ ही जीव जंतुओं को भी जगह  देकर पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । इसके अलावा यह पेड़ इतिहास को भी दिखाते हैं । 

 मंत्री जी  ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री ताऊ खटर से वार्ता की और कहा कि हमारे बुजुर्गो की तरह इन बुजुर्ग पेड़ों को भी पेंशन दी जाए तो कैसा रहे इससे लोगों  इस तरफ झुकाव और सम्मान भी बढ़ेगा ।

उस पैसे से इनकी देखभाल भी हो जाएगी व इनके काटने का खतरा भी केएम हो जाएगा ।  मुख्यमंत्री जी ने इस बात को मान लिया व योजना लागू करने को बोल दिया । 

सूत्रो के अनुसार 75 साल से ज्यादा आयु के पेड़ों को इस योजना का लाभ मिलेगा । यह पेंशन महिना से नहीं अपितु साल बाद देने की योजना बनाई गई है । 
वन मंत्री ने सूचना देते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में अंतरराज्यीय पर्यावरण की बैठक में भाग लिया था उसमें अन्य राज्यों  के मंत्रियों ने भी इस योजना की तारीफ की ।

अब तक लगभग 3 हजार पेड़ इस लिस्ट मे शामिल हो चुके है आगे भी यह आंकड़ा अभी ओर बढ्ने की आशा है । 

 

 tags : Haryana, government, pension, trees, environment, love for trees, old trees, benefits, caretaking, inter-state meeting, inclusion in pension list.