logo

Sarkari Yojana: क्या है मातृशक्ति उद्यमिता योजना, कितनी मिलेगी लोन राशि

Chandigarh: हरियाणा राज्य की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो एक नई योजना लॉन्च करने जा रहे है। 

 
 क्या है मातृशक्ति उद्यमिता योजना, कितनी मिलेगी लोन राशि  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: इस योजना को लागू करने के पीछे जो वजह है वो यही है की महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर चल सके । इस योजना का प्रयास रहेगा की महिलाएं अपना खुद का को छोटा मोटा कारोबार शुरू कर सके और महिला भी औद्योगिक विकास में शामिल हो सके। 

लोन राशि : 

महिला विकास निगम इस योजना को Run कर रहा है । इसके तहत महिलाओं को 3 लाख तक की लोन राशि दी जाएगी । यह एक अहम कदम है जो महिलाओं को आगे बढ्ने में मदद करेगा । महिला एक शक्ति के रूप में उभरकर आगे आएगी । 


terms of the plan:

आवेदन के लिए age 18-60 साल तक होनी चाहिए 

परिवार की सालाना income 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए

 
आवेदनकर्ता महिला किसी बैंक से डिफाल्टर न हो


महिला राज्य की पेरमानेंट निवासी होनी चाहिए 


महिला विकास निगम का सहयोग :

अगर लोन लेने के बाद महिला शक्ति अपने लोन की किस्तें टाइम तो टाइम भर्ती है तो 7% ब्याज की अनुदान राशि 3 साल तक हरियाणा सरकार का महिला विकास निगम देगा । 

कार्य :

इस लोन राशि के द्वारा महिलाएं जो जो काम के सकेगी उनकी सूची नीचे दी गई है 

होटल 
ब्यूटी पार्लर आचार बेचना 
ई -रिक्शा 
सिलाई सेंटर 
दूध की डेरी
परचून की दुकान आदि 


Required documents:

राशनकार्ड  
फॅमिली आईडी 
आधार कार्ड 
रिहायशी प्रमाण पत्र 
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो 
training and experience certificate