Rozgar Mela: 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी करने का मिलेगा मौका, 13 जून को होगा रोजगार मेला का आयोजन
अलग-अलग विभागों में किया गया है चयन
जानकारी के अनुसार, नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जा रहा है। देशभर में चयनित नव-नियुक्त कर्मचारियों का चयन सरकार के अलग-अलग विभागों में किया गया है।
इसमें Department of Financial Services, department of post, Department of School Education, Department of Higher Education, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, Department of Atomic Energy, रेल मंत्रालय, Department of Audit and Accounts
और गृह मंत्रालय शामिल हैं। वे नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जॉइन करेंगे।
400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध
बता दें कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।इससे बहुत से विद्यार्थियों को फायदा मिलने वाला है।
नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिल रहा है। इस पोर्टल पर 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।
ये कर्मचारी कहीं से भी और किसी भी डिवाइस के जरिए इसके साथ जुड़ सकते हैं।
71 हजार लोगों को दिया था नियुक्ति पत्र
इससे पहले भी ये योजना चलाई गयी थी ये 16 मई 2023 को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था। पिछले साल जून में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी।
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी जिसके बाद बड़े स्तर पर भर्ती करने का फैसला लिया गया था।
अब से हर 2 3 महीने मे ये योजना चलेगी रहेगी और इससे बहुत से विद्यार्थियो को फायदा मिलने वाला है। 13 जून 2023 को होने वाले रोजगार मेले मे बहुत सी कंपनीय आएगी जिसमे आप अपना इंटरव्यू देकर नौकरी जॉइन कर सकते हो।
tags:-
pm rojgar mela,rojgar mela 2023 registration,pm rojgar mela registration,pm rojgar mela official website,rozgar mela punjab,rozgar mela scheme,rozgar mela,rojgar mela amritsar,rojgar mela kangra,13june rojgar mela