हरियाणा के युवा बेरोजगारों के लिए आई नयी खुशखबरी! Haryana Group D पोर्टल जल्द ही खुलेगा, जानिए पक्की तारीख 

Haryana Update News Desk: हरियाणा सरकार ने कह्य की Haryana Group D पोर्टल जल्द ही खुलने वाला हिया जानिए पूरी खबर...
 

Haryana Group D CET Bharti: हरियाणा सरकार ने बेरोजगारों को दी बड़ी सौगात , सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए ग्रुप डी का पोर्टल इस साल खोलने वाली है.Haryanaupdate.com इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको बतायेगा की ग्रुप डी का पोर्टल कब खुलेगा...

हरियाणा सरकार विभिन्न बोर्डों, निगमों और विभागों में ग्रुप C और D पदों पर भर्तियां सीईटी के माध्यम से कर रही है।

ग्रुप C के लिए हुआ CET का आयोजन 

ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन हो चुका है और  ग्रुप सी के लिए अब उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) से गुजरना होगा.जिसकी अंतिम तारीख आज है।

ग्रुप डी का आयोजन अभी होना है बाकी 

हम आपको बता दे कि Group D का CET भी आयोजित होना है. लेकिन अब हम आपको बता दे कि  इसके पहले उन युवाओं को दोबारा मौका दिया जाएगा जिन्होंने Registration नहीं करवाया है. 

ग्रुप डी की भर्तियों के लिए तैयार हो चूका है पोर्टल 

हरियाणा में आई बड़ी खुश की बात! हरियाणा में दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय, सरकार ने कहाँ कोई नहीं है बेरोजगार

ग्रुप-डी के लिए होने वाली भर्ती को लेकर Portal तैयार हो चुका है. इसी महीने पोर्टल खुलेगा और  युवा नए सिरे से भी पंजीकरण कर सकेंगे. हम आपको बता दे कि जिन भी युवाओं ने पहले पंजीकरण कराया हुआ है, उन लोगो को दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. 

जिन युवाओं को Correction करनी है, वे पोर्टल खुलने पर कर पाएंगे. ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए 10.54 लाख युवा पहले ही Apply कर चुके है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संभावना जताई है कि 50 हजार से ज्यादा और युवा पंजीकरण (Registration) करा सकते हैं. 

अगस्त-सितम्बर में होगा आयोजित 

हम आपको बता दे कि हरियाणा में ग्रुप-डी के लिए सीईटी अगस्त-सितंबर में आयोजित किया जायेगा . इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-सी की भर्ती  के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा. इसके लिए मई में किया जाएगा नया शेड्यूल तैयार. ग्रुप सी की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 5 मई तक का समय दिया गया है. 

जून में होगा स्क्रीमिंग टेस्ट 

हम आपको बता दे कि ग्रुप-सी के लिए June में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जिन केंद्रों की Detail हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों से मांगी थी, वह पहुंच चुकी है. अब Centers की डिटेल आने के बाद किस जिले में कितने युवाओं के सेंटर बनेंगे, यह Schedule तैयार किया जा रहा है. 3 जिलों में परीक्षा के बाद युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी.

हरियाणा के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी OVER AGE अभ्यर्थियों को राहत की सांस! Haryana CET पास OVER AGE अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका, इनको भी मिलेगी पक्की नौकरी