logo

हरियाणा के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी OVER AGE अभ्यर्थियों को राहत की सांस! Haryana CET पास OVER AGE अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका, इनको भी मिलेगी पक्की नौकरी

HSSC Haryana CET New Update: हम आपको बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी की 32 हजार भर्तियों में अभ्यर्थियों को राहत दी है, जानिए पूरी खबर...
 
 हरियाणा के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी OVER AGE अभ्यर्थियों को राहत की सांस! Haryana CET पास OVER AGE अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका, इनको भी मिलेगी पक्की नौकरी 

Haryana Update Rojgar Desk: हरियाणा में अब होंगी बेरोजगारों की तालाश खतम, सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए HSSC Group C में विभिन्न पदों पर भर्तीयां निकाली है.Haryanaupdate.com आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको इन पदों के बारे में बताएगा, जरा ध्यान से पढिए...

Haryana CET: कितने पदों पर निकाली भर्तीयॉ

हम आपको बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी की 32 हजार भर्तियों में अभ्यर्थियों को राहत दी है. अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र और नो जोब सर्टिफिकेट को अब तहसीलदार या मेजिस्ट्रेट से Signature कराने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन, दस्तावेज जांच के समय तहसीलदार या कार्यकारी मेजिस्ट्रेट द्वारा Verify प्रमाण पत्र दिखाने होंगे.

Haryana CET: आवेदन करने की अंतिम तिथि

हम आपको बता दे कि ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई है. आय प्रमाण- पत्र साल 2022- 23 का होना चाहिए. अगर किसी अभ्यर्थी का शपथ पत्र में दावा गलत पाया तो उस अभ्यर्थी का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.

Haryana CET: चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने की अपील 

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह जांच के बाद ही आवेदन करें...

Haryana CET Over age अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

हम आपको बता दे कि अब उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका दिया जाएगा जिन्होंने सीईटी की परीक्षा पास की है लेकिन अब वह OVER AGE हो चुके हैं.

Haryana CET: चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी यह है कहना

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्राम सचिव, पटवारी, कानूननो आदि के पदों को वापस लिया था और सीईटी में जोड़ दिया था. अब तक ऐसे 853 अभ्यर्थी मिले हैं जिन्होंने पहले की भर्तियों में आवेदन किया था और वह ओवरऐज हो चुके हैं. 25 हजार आवेदकों के आवेदन नहीं कर पाने के दावे को नकारते हुए कहा कि यह तथ्यहीन है. आयोग की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है.

click here to join our whatsapp group