NEET UG 2023 Result Toppers: प्रभंजन ने नीट यूजी मे कैसे किया टॉप ? आइये जाने इसके बारे में
आपको बता दे कि परीक्षा में प्रभंजन जे (Prabhanjan J) और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती (Bora Varun Chakraborty) ने टॉप किया है. दोनों टॉपर्स के 720 में से 720 अंक आए हैं.। आज इनकी बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है ।
आइये 'प्रभंजन जे' के बारे मे आपको बताते है कि उन्होने कैसे टोपर किया नीट यूजी परीक्षा मे ।
बता दें कि प्रभंजन जे (Prabhanjan J)तमिलनाडु से आते हैं. वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम (villupuram) के रहने वाले हैं. उनके माता पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं. मां गणित, जबकि पिता इतिहास पढ़ाते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की रिपोर्ट के अनुसार प्रबंजन ने 12वीं में भी 500 में से 463 अंक हासिल किए थे. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई स्टेट बोर्ड से की है. जिसके बाद वह 10वीं, 12वीं के लिए CBSE System में आ गए.
जानिए क्या है उनकी सफलता का मंत्र
रिपोर्ट के मुताबिक प्रभंजन ने नीट पैटर्न के प्रश्नों की लगातार Practice की. जिससे उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक मिलने में मदद मिली.
उन्होंने अखबार वालों और सोशल मीडिया को बताया कि, ‘लोग नीट परीक्षा को कठिन मानते हैं, लेकिन लगातार अभ्यास करते रहने से उनकी राह आसान हो गई.
प्रैक्टिस (Practice)की आदत से ही वह अच्छा स्कोर कर पाए. उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है.’
कैसे चेक करें रिजल्ट
आपको बता दे कि जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा दी है और अब तक जिसने भी अपना रिजल्ट चेक नही किया है और रिजेल्ट निकालने मे परेशानी हो रही है तो वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
और अपने नतीजे देख लें. रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपने आवेदन रोल नंबर जन्म तिथि और सिक्योरिटी (Security) पिन का उपयोग करना होगा.
tags:-
neet result 2023,NEET UG 2023 Result Toppers,प्रभंजन जे (Prabhanjan J),neet nta nic in,nta neet,neet 2023 exam date,neet nta nic,unacademy neet,nta neet nicin,neet 2022 result ,neet result,neet nta nic in 2023,neet ug 2023,neet 2023 result,neet application form 2023,neet 2023 application form date,