NEET UG 2023: नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन की लास्ट बढ़ी, फटाफट इस दिन तक करें आवेदन और जाने कब होगी परीक्षा?
NEET UG Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
NEET UG 2023 Registration: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा में आवेदन करने की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET UG 2023के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 15 अप्रैल 2023 तक जारी है. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 मार्च 2023 को शुरू हुई थी. इसमें पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 06 अप्रैल 2023 तक का समय दिया गया था. फिर 11 अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई. अब एक बार फिर आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
यह भी पढ़ें-Apple Store: एप्पल का भरोसा बढ़ा भारत पर, प्रोडक्शन बढ़ाया 3 गुना
NEET UG Registration ऐसे करें
- एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर आपको Important News के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जरूरी डिटेल्स फिल करनी होगी.
- उम्मीदवारों को नाम, पिता का नाम जैसी जानकारियों को फिल करना होगा.
- सभी जानकारियों को फिल करने के बाद एप्लिकेशन फीस भर दें.
- आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
कब होगी परीक्षा?
परीक्षा 7 मई, 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक पूरे भारत के साथ-साथ भारत के बाहर के शहरों में लगभग 499 शहरों में पेन और पेपर मोड यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के आयोजन से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Free Ration Scheme: Ration Card रखने वालों के लिए बड़ी खबर, अब सिर्फ इस दिन ही मिलेगा गेहूं-चावल!
आवेदन के आखिरी में उम्मीदवार को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. इस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1600 रुपये तय हुई है. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर कैटेगरी कैंडीडेट्स के लिए फीस 1000 रुपये ही है.