Career In Event Management: अगर आप भी ईवेंट मैनेजमेंट मे करियर बनाने की सोच रहे है, यहाँ मिलेगी आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी
Career In Event Management: बदलते वक्त के साथ हमारा जीने का तरीका भी बदल रहा है। साथ ही बदल रहा है हमारी जिंदगी के खूबसूरत पालो को Celebrate करने के तरीके। अब चाहे कोई भी फंक्शन हो शादी, बर्थडे पार्टी, बेबी शावर या एनिवर्सिटी की पार्टी।हर कोई यही कोशिश करता है की उनकी ये Prties सबसे अलग हो ओर सबसे शानदार हो। इसकी Decoration बिल्कुल हटकर हो। इसके लिए लोग Proffesionals मदद लेने के लिए तैयार रहते है। इन्हीं प्रोफेशनल्स(Proffesionals) को इवेंट मैनेजर(Event Maneger) कहते हैं। ये लोगों के छोटे से छोटे फंक्शन को यादगार बनाने में पूरी महनत लगा देते है। यह केवल पर्सनल पार्टीज को ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट पार्टीज से लेकर सेमिनार, प्रदर्शनी, अवॉर्ड फंक्शन समेत अन्य सभी पार्टीज को यादगार बना देते है। इन सब मे इवेंट मैनेजर काफी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे मे इस Industry मे Proffesionals की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर आप भी Event Management में करियर बनाने की सोच रहे है तो आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
Career In Event Management: कौन कोर्सेज हैं कर सकते है
इवेंट मैनेजमेंट इंड्रस्टी में आने के लिए कैंडिडेट्स 12वीं के बाद भी इस फील्ड मे आ सकते है। इसके लिए आप डिग्री कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो डिप्लोमा भी कर सकते है । आप संबंधित संस्थानों में जाकर भी एडमिशन ले सकते है ।
Career In Event Management: कई प्रोफाइल्स पर मिलती है जॉब
इस फील्ड मे आने वाले लोगों के लिए आगे चलकर बहुत सारे करिअर ऑप्शन मिल जाते है। इनमें कैंडिडेट्स, इवेंट मैनेजर, इवेंट प्लानर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर, Sponsorship कोआर्डिनेटर समेत अन्य प्रोफाइल पर काम करके अपना फ्यूचर बना सकते है।
latest Update: Haryana Update: पंचकूला सैक्टर 23 के कूड़े कचरे के जैविक उपचार के लिए लगाई जा रही हैं दो मशीने
Career In Event Management: इन बातों को ध्यान मे रखे
इस क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए वे ईवेंट मैनेज करने के साथ वे लोगों को हंडेल करने मे भी परफेक्ट होना चाहिए। क्योंकि किसी भी इवेंट मे बहुत सारे लोग आते है साथ ही सभी लोगो का स्वभाव अलग होता । एक ईवेंट मैनेजर होने के साथ आप लोगों को हंडेल करना भी आना चाहिए। । इसके साथ ही काम के दबाव में धैर्य बनाएं रखें, क्योंकि कई बार एक फंक्शन को आयोजित करने मे कई सारी परेशानियाँ सामने आती है। ऐसे मे जरूरी है की ईवेंट को मैनेज करने के साथ धैर्य बनाए रखे।