logo

Haryana Update: पंचकूला सैक्टर 23 के कूड़े कचरे के जैविक उपचार के लिए लगाई जा रही हैं दो मशीने

Haryana Update: हरियाणा के मुख्य सचिव संचिव कौशल ने कहा कि अधिकारी नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका में कूड़ा डालने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 
sanjeev kaushal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  हरियाणा के मुख्य सचिव संचिव कौशल ने कहा कि अधिकारी नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका में कूड़ा डालने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

latest update:Haryana News: सरकार राज्य के सभी डिपो-होल्डरों को 5-जी "पीओएस डिवाइस" कराएगी उपलब्ध, जानिए पूरी खबर

मुख्य सचिव आज यहां अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव कहा कि पंचकूला सैक्टर 23 के कूड़े कचरे का जैविक उपचार करने के लिए दो मशीने लगाई जा रही है जिसका निष्पादन मार्च 2024 तक कर दिया जाएगा। इसके लिए 3 लाख एमटी कचरे का निष्पादन किया जाना है और हर माह लगभग 60 हजार एमटी कचरे का जैविक उपचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि झूरीवाला में भी दो मशीनें लगाई जानी हैं। इनमें से एक मशीन लगा दी गई है। इस कूड़े का जैविक उपचार दिसम्बर 2023 तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। झूरीवाला में लगभग 90 हजार एमटी कूड़े का निष्पादन किया जाना है।  

मुख्य सचिव ने डीएमसी पंचकूला को सैक्टर 23 के कचरे का जैविक उपचार एवं निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए एक कार्यकारी अभियंता को स्थाई तौर पर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें और आगामी 3 से 4 माह में बेहतर परिणाम लेकर आए ताकि इस कचरे का निष्पादन निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके।  

मुख्य सचिव ने कहा कि अब पंचकूला में घर-घर कूड़ा कचरा एकत्र किया जा रहा है और कचरे का सेग्रीगेशन कर प्रोसेसिंग हेतू ट्रांसपोर्ट करके अम्बाला ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कूड़ा डालने एवं प्रोसेसिंग के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के कार्य में तेजी लाएं। इसके साथ ही कूड़े का जैविक उपचार एवं निष्पादन भी जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।  

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव  विनीत गर्ग डीएमसी सचिन गुप्ता, डीएफओ बीएस राघव कार्यकारी
 अभियंता सुमित मान, पंकज गर्ग केन्द्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक गुरनाम सिंह, हरियणा प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के एसईई बलराज सिंह, एक्सईन वीरेन्द्र पूनिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।