Crime News: जींद के कॉलेज में गुंडागर्दी के वीडियो वायरल, 2 स्टूडेंट समेत 2 अन्य पर FIR दर्ज 
 

हरियाणा के जींद के राजकीय कॉलेज के गेटमैन को बुरी तरह से पीटने का VIDEO वायरल हुआ है। उसने कॉलेज में बाइक लेकर आए दो युवकों को रोकने का दु:साहस किया था।
 

सिविल लाइन पुलिस ने अब उसकी शिकायत पर 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से एक कॉलेज का स्टूडेंट्स बताया जा रहा है।

 

 

जींद के गांव तलोडा निवासी सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजकीय कॉलेज में गेट मैन के पद पर है। गत 10 नवम्बर को वह और विरेंद्र गेट पर डयूटी कर रहे थे।

उसी दौरान दोपहर को बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और अंदर जाने लगे। जब उन्होंने बाइक को अंदर जाने से रोका तो युवकों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

एक आरोपी युवक कॉलेज का छात्र

विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर दोनों उन्हें धमकी देते हुए फरार हो गए। सोमबीर ने बताया कि दोनों युवकों में से एक युवक कॉलेज में पढ़ता है।

सिविल लाइन थाना पुलिस सोमबीर की शिकायत पर 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ गाली गलौज करने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कॉलेज में भी घटना के बाद से सिक्योरिटी बढ़ाए जाने की मांग हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कॉलेज के गेट मैन से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक युवक अचानक से गेट मैन पर हमला करता है। इसमें गेट मैन नीचे गिर जाता है तो युवक उसके मुंह पर दे दना दन घूसे बरसाने लगता है।

कुछ युवक उसे छुड़ाने के लिए दौड़ते हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद अब प्रबंधन भी हरकत में आया और अवगत करवाया और फिर मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी।

केस दर्ज, पुलिस तैनात की की मांग

थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी ASI दिनेश ने बताया कि अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही प्राध्यापकों ने कॉलेज के बाहर पुलिस तैनात करने की मांग की है।

प्रो. सत्यवान मलिक ने कहा कि बाहरी युवाओं ने चौकीदार के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। कॉलेज के बाहर स्थाई रूप से पुलिस की तैनाती की जाए।

Gate man thrashed badly in Government College"," Jind"," video viral"," case on 2. Village Taloda resident Sombir"," Virendra"," Civil Line Police Station"," Prof Satyawan Malik"," ASI Dinesh