logo

Breaking News: मां समेत डेढ़ साल के बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर

यह घटना हरियाणा के  रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली से सामने आयी है। यहाँ  एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
Breaking News: मां समेत डेढ़ साल के बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। कोसली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव ढाणा निवासी सूबे सिंह (25) अपनी पत्नी मिथलेश (21) व डेढ़ साल के बच्चे कविश के साथ बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

 

कोसली में शिव मंदिर के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में कविश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूबे सिंह व उसकी पत्नी मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्नी ने पीजीआई में तोड़ा दम


हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीनों को तुरंत कोसली के अस्पताल में लेकर आया गया, जहां कविश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूबे सिंह व उसकी पत्नी मिथलेश की गंभीर हालत के चलते दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

उपचार के दौरान पीजीआई में मिथलेश ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूबे सिंह के पिता रामकरण की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कविश व उसकी मां मिथलेश के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं कोसली थाना पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए है, जिससे आरोपी ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा सके।

Haryana, Rewari Accident News, Rewari Latest News, Rewari Crime News, Rewari News