Sonipat: 11.57 करोड़ रुपए गोहाना के 85 आढ़तियो से ठगी कर भागे तीन फार्म संचालक,जाने सच  
 

गोहाना धान मंडी के मुख्य  विनोद सहरावत ने DSP को शिकायत दी कि सतबीर जैन, राहुल जैन और नितिन जैन ने दुकान   बनाकर गोहाना धान मंडी में ऑफिस बना रखा है।तीनों जनो ने गोहाना के 85 आढ़तियों से धान की खरीद की थी। धान के बदले तीनों जनो को आढ़तियों के 11 करोड़ 57 लाख रुपये देने थे।
 

Haryana Update: Sonipat के गोहाना के आढ़तियों ने तीन दुकान  संचालकों पर उनके धान के 11.57 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप लगाया है।व्यथित आढ़ती ने मामले की शिकायत DSP गोहाना को दी है। 

और उस के बाद सिटी थाना गोहाना पुलिस ने अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि चावल  की फसल के रुपयों के साथ 3.5 cro रुपये ब्याज की देनेवाला है।


मुख्य  विनोद सहरावत ने DSP को शिकायत देकर दर्ज करवाई एफ़आईआर 
गोहाना धान मंडी के मुख्य विनोद सहरावत ने DSP  को शिकायत दी कि सतबीर जैन, राहुल जैन और नितिन जैन ने दुकान बनाकर गोहाना अनाज मंडी में ऑफिस बना रखा है। तीनों ने मिलकर गोहाना के 85 आढ़तियों से चावल की खरीद की थी। धान के बदले तीनों को आढ़तियों के 11.57cro रुपये देने थे।


और उसी के साथ ही उनकी साढ़े 3.5 cro रुपये की ब्याज की राशि भी थी। पता लगा कि 13 जून की रात को तीनों अपने परिवार समेत अपनी कार में भाग गए हैं।

आढ़तियों को बहुत भारी नुकसान की आशंका है। DSP से मामले में कार्रवाई कर उनकी रुपये वापस दिलाने की मांग की। जिस पर DSP के निर्देश पर सिटी थाना गोहाना पुलिस ने एफ़आईआर  कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांचपड़ताल में जुट गई है।