Sonipat: ऑटो मे जा रहे व्यक्ति पर हमला, बदमाशो ने लूटे मोबाइल व नकदी 

आप को बता दे की Sonipat में एक फैक्ट्री मे काम करने वाले व्यक्ति पर हमला कर रुपये लुटने का मामला सामने आया है। सोनीपत पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए CCTV खंगाल रही है।
 

Haryana Update: सोनीपत के गांव कबीरपुर के पास फैक्टरी कर्मी पर हमला कर ऑटो सवार दो बदमाश मोबाइल व पांच हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Sonipat: बैंक एटीएम मे कैश डालने जा रहे कर्मचारियों से मारपीट करके 20 लाख लूटे, CCTV मे कैद हुई वारदात


व्यक्ति ने बहालगढ़ से दिल्ली जाने के लिए बस मे चढ़ा था 

आप जान लीजिये की उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के गांव कचपुरा निवासी दलीप सिंह ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह सोनीपत में जटवाड़ा स्थित फैक्टरी में काम करते हैं और वहीं रहते हैं। वीरवार देर श्याम को घर जाने के लिए निकले थे।

व्यक्ति बहालगढ़ तक ऑटो में सवार हो गए। जिस ऑटो में सवार हुए थे उसमें तीन महिला व चार युवक बैठे थे। महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचकर महिला ऑटो से उतर गईं। उसके बाद ऑटो में बैठे युवकों ने चालक से कहा कि उनको थोड़ी दूरी पर उतार देना।

और चालक ऑटो को ले गया कबीरपुर, वहां ऑटो सवार दो जानो ने की लूटपाट

ऑटो चालक ट्रक यूनियन के पास से कबीरपुर बाईपास की तरफ चल पड़ा। थोड़ी दूरी जाने पर उसने ऑटो रोक लिया। ऑटो सवार दो व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। उनका मोबाइल व पर्स छीन लिया। पर्स में 5000 रुपये थे। बाद मे घायल दलीप को सडक़ किनारे छोडक़र भाग गए। थोड़ी देर बाद दलीप ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। sonipat पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे CCTV को खंगाल रही है।