Railways: इस ऐप से बुक करें रेल की टिकट, बिना एक्स्ट्रा चार्ज के, यात्रा होगी सस्ती

Railways News: रेल मे यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आप अक्सर नयी नयी ऐप से रेल की टिकट बुक करते होंगे, उसमे कस्टमर को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको रेलवे के उस ऑफर के बारे मे और इस ऐप के बारे मे बताने वाले है जिससे आपको टिकट बुकिंग पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

 

Railways Ticket Book: रेल यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए ऑफर दे रखा है। कई यात्रियों को ये बात पता ही नहीं होती। आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से दिए गए इस ऑफर में यात्री को टिकट बुक करते समय ध्‍यान रखना होगा। अगर आप डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराते हैं तो आपको जीरो ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से डेबिट कार्ड के द्वारा टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको टिकट बुकिंग पर कोई ट्रांजेक्शन फीस नहीं देना होगी।

ये भी पढ़िये- Indian Railways: शाकाहारी यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे का बड़ा ऐलान, जानिए

अन्य किसी दूसरे ऐप से टिकट बुकिंग पर लगती है ट्रांजेक्शन फीस

आईआरसीटीसी (irctc) की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप ऑनलाइन टिकट का भुगतान अन्य माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग, ई वॉलेट और कैश कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको इस पर ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (online ticket booking) कराने पर तय ट्रांजेक्शन चार्ज देना होता है, लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड (Debit card) से टिकट बुकिंग करेंगे तो आपको सस्‍ता टिकट मिलेगा।

ये भी पढ़िये- Indian Railways: IRCTC ने शुरू की नई सर्व‍िस zoop, अब वॉट्सएप पर करें खाना ऑर्डर

ई वॉलेट से भुगतान करने पर भी ट्रांजेक्शन चार्ज देना होता है
ज्‍यादातर बैंक की नेट बैंकिंग से टिकट बुकिंग कराने पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये और टैक्स वसूला जाता है। इसी तरह पेमेंट गेटवे और क्रेडिट कार्ड से टिकट का भुगतान करने पर 1.8 फीसदी का ट्रांजेक्शन चार्ज और टैक्स वसूला जाता है। अगर आप ई वॉलेट (e wallet) से भुगतान करते हैं तो यह राशि ई वॉलेट कंपनी के अनुसार अलग अलग देय है। जैसे अमेजन, पेटीएम ये कंपनियां प्रत्‍येक ट्रांजेक्शन पर अलग से भी चार्ज वसूलती है।  

क्या थे पहले के टिकट बुकिंग के नियम? 

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, पहले पीएनबी, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज लिया जाता था। वहीं कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ये चार्ज नहीं लगता था। लेकिन बाद में आईआरसीटीसी ने रूपे डेबिट कार्ड पर ट्रांजेक्शन खत्‍म कर दिया था।

haryana update news today
haryana update news
haryana update corona today
haryana update news in hindi
haryana update corona