logo

Indian Railways: शाकाहारी यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे का बड़ा ऐलान, जानिए

Railway Food: यद‍ि आप शाकाहारी खाना खाते हैं और सफर के दौरान यह आसानी से नहीं म‍िल पाता तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।
 
Indian Railways: शाकाहारी यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे का बड़ा ऐलान, जानिए 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Satvik Food in Train: ट्रेन से सफर करने के दौरान यात्र‍ियों को पूरी तरह सात्‍व‍िक खाना म‍िल सकेगा। इसके ल‍िए इंड‍ियन रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस्‍कॉन के साथ करार क‍िया है।

 

 

इस करार के तहत सात्‍व‍िक खाना खाने के इच्‍छुक पैसेंजर इस्‍कॉन मंद‍िर के रेस्‍टोरेंट गोव‍िंदा (Govinda Restorent) से खाना मंगाकर ट्रेन में खा सकेंगे।

 

Also read this News- Make India No 1: केजरीवाल ने लॉन्च किया मेक इंडिया नंबर वन कैंपेन, लोगों को जोड़ने के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

 

दूसरी ट्रेनों में भी शुरू होगी यह सुव‍िधा
आईआरसीटीसी (IRCTC) और इस्‍कॉन के बीच हुए करार के तहत फ‍िलहाल द‍िल्‍ली के हजर‍त न‍िजामुद्दीन स्‍टेशन से यह सर्व‍िस शुरू हुई है।

यहां से शुरू हुई इस सुव‍िधा का अच्‍छा र‍िजल्‍ट म‍िलने पर इसे देश के दूसरे स्‍टेशनों पर भी शुरू क‍िया जाएगा। रेलवे के अलग-अलग जोन में चलने वाली ट्रेनों में सात्‍व‍िक खाना म‍िलने से यात्र‍ियों को फायदा होगा।

खाने पर शक करते हैं यात्री
रेलवे बोर्ड की तरफ से कहा गया क‍ि कई बार यह जानकारी में आया क‍ि लंबे सफर के दौरान शाकाहारी भोजन करने वाले यात्र‍ियों को ट्रेन के खाने पर शक रहता है।

ऐसे तमाम यात्री होते हैं जो प्‍याज और लहसुन तक नहीं खाते, उन्‍हें ज्‍यादा द‍िक्‍कत होती है। ऐसे भी यात्री हैं ज‍िन्‍हें पेंट्री कार से म‍िलने वाले भोजन की शुद्धता पर शक होता है और वे उस खाने से परहेज करते हैं। लेक‍िन अब यह सुव‍िधा शुरू होने के बाद ऐसे यात्र‍ियों को द‍िक्‍कत नहीं होगी।

Indian Railways: शाकाहारी यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे का बड़ा ऐलान, जानिए 

कैसे म‍िलेगा इस सर्व‍िस का फायदा
यद‍ि आप रेलवे की इस सुव‍िधा के तहत सफर में सात्‍व‍िक भोजन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की ई-कैटर‍िंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर खाना बुक‍ क‍िया जा सकता है।

इसके ल‍िए यात्री को ट्रेन छूटने के समय से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर (PNR Number) के साथ ऑर्डर करना होगा। इसके बाद सात्‍व‍िक भोजन आपकी सीट पर पहुंच जाएगा।

Also Read This News- Travel By Train: ट्रेन के सफर में नहीं होगी बच्चों की चिंता, रेल्वे ने जारी किया नया नियम


खाने में म‍िलेंगी ये चीजें
आईआरसीटीसी की तरफ से बताया गया क‍ि धार्म‍िक यात्राओं पर जाने वालें यात्र‍ियों को ध्‍यान में रखकर यह सर्व‍िस शुरू की गई है। पहले चरण में अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िलने पर इसका व‍िस्‍तार क‍िया जाएगा।

मेन्‍यू में पुरानी द‍िल्‍ली की वेज ब‍िरयानी, डीलक्‍स थाली, महाराजा थाली, दाल मक्‍खनी, पनीर से बनी ड‍िशेज, नूडल्‍स समेत कई सात्‍व‍िक ड‍िश शाम‍िल हैं।

indian railways
indian railways pnr
indian railways booking
indian railways seat availability
indian railways.gov.in
indian railways recruitment 2021
indian railways running status
indian railways train schedule
indian railways news
indian railways train status
hrms indian railways
aims indian railways
pnr status indian railways
train booking online indian railways