Onion Price: प्याज-टमाटर के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जाने आज के नए दाम

Onion Price: भोजन-सामग्री की कीमतों पर हुआ बडा बदलाव आम इंसानों को लगा झटका, बता दिया जाए  कि टमाटर के दाम कम हो चुके हैं, लेकिन प्याज की कीमतें बढ चुकी हैं, और ज्यादा दाम बढे उससे पहले खरीद लो ढेर सारी। 

 

Onion Price: टमाटर की कीमत से आम इंसानों के निकल आएं, आंखों के आंसू, और अब प्याज की कीमतों ने आम इंसानों के पसीने छुड़ा दिए हैं, अब टमाटर सस्ते हो गए हैं, इसके साथ प्याज की कीमतों में उछाल नजरल आ रहा हैं। 

Onion Price Hike:प्याज की कीमतों में बडा बदलाव, निकाल दिए आंखों से आंसू

भोजन-सामग्री के दाम कम हो चुके हैं, अगर हम बात करें सब्जियों की तो टमाटर के दाम कुछ कम हुए हैं, लेकिन अभी भी यह 80 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आने को तैयार नहीं हैं। इस बीच प्याज की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं के आंसू निकालने लगी हैं। अदरक के साथ ही लहसुन, हरी धनिया और मिर्च की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग परेशानी में नजर आ रहे हैं। 

कम हुई कीमत टमाटर की 

बीते 30 दिन पहले तो टमाटर ने रिकॉर्ड ही तोड दिया था, तो हैरानी भी हुई उपभोक्ताओं को टमाटर के दाम को लेकर खूब हाय-तौबा मची। दरअसल टमाटर का फुटकर भाव इससे पहले कभी 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक नहीं पहुंची थीं। बहरहाल अब टमाटर की कीमत कम होने लगी है। टमाटर लगभग 80 रुपये के हिसाब से सभी सब्जी मंडियों में आ चुका हैं।

प्याज की कीमत बढ़ गई

बीते 7 दिन पहले तो प्याज 15-20 रुपये की किलो बाजार में मिल रही हैं, फिर धिरे-धिरे 40-50 रुपये में एक किलो प्याज मिलने लगी और अदरक अभी तक 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। हरी धनिया 150 से लेकर 200 रुपये किलोग्राम तथा हरी मिर्च 200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। लहसुन का दाम भी 200 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा रहा हैं। 

बारिश के दिनों सब्जियों का स्वाद बदल चुका था 

प्याज की कीमत ज्यादा हो चुकी हैं, सब्जी विक्रेताओं बताया था और दूसरे क्वालिटी भी इन दिनों ज्यादा अच्छी नहीं आ रही है। लहसुन पर कई साल बाद इतनी महंगाई आई है। इन दिनों सब्जी मंडियों में लौकी, तोरई व भिंडी के दाम काफी गिर गए हैं लेकिन उपभोक्ताओं ने बताया था, कि बारिश के दिनों सब्जियों का स्वाद बदल चुका था। 

Onion Price: टमाटर और प्याज की कीमतों को देखते हुए सरकार ने उठाया बडा कदम

Tags: onion price today,mehangai,inflation,tomatorate,tomato price,onion price,Onion price in nepal, india onion export duty, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News,News Update,Haryana Update