Onion Price Hike:प्याज की कीमतों में बडा बदलाव, निकाल दिए आंखों से आंसू
Onion Price Hike: महंगाई के चलते आम इंसानों को एक और झटका, बता दें कि अब टमाटर की पैदावार के बाद प्याज के रेट के बारे में आपको पता होना चाहिए, इसलिए पहले से स्टॉक कर लें।
Haryana Update: प्याज की कीमतों को देखते हुए पूरे भारत में हो रही तरह-तरह की बाते, हमें मिली सूचना के दौरान इस बात का विचार हो रहा हैं कि कुछ दिनों में प्याज के दामों बढते नजर आ रहें, अब हम आप लोगों से एक सवाल पूछ रहें है, और वो सवाल यह हैं कि क्या आपको पता हैं कि पूरे भारत में केवल इन 2 शहरों में प्याज की कीमत बहुत ही कम हैं, जी हां, खुशखबरी की बात तो ये हैं, दिल्ली में प्याज के दाम 3 गुना हुई हैं, जानते हैं, कि आखिरकार भारत के इन 2 शहरों में प्याज सस्ती क्यो हैं।
Onion Rates: 'पहले रोटी पर प्याज़ तो रखकर खा ही लेते थे, अब तो वह भी मुमकिन नहीं', जानिए मामला
MP के 2 शहरों में प्याज के दाम काफी कम
Ministry of Consumer Affairs के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के 2 शहरों के बाजारों में कम कीमत पर प्याज खरीद रहे लोग, और सबसे पहला नाम नीमच का है, जहां पर प्याज बहुत ही सस्ते हैं, फिर दूसरे नंबर पर बहरामपुर का नाम हैं, इन शहरों में प्याज 10 रुपये किलों मिल रही, दूसरी तरफ पूरे भारत में प्याज के दाम आसमान छू रहें हैं, इन दोनों शहरों से कई गुना ज्यादा, बात साफ हैं, कि कुछ दिनों बाद प्याज की कीमतों में बडा बदलाव देखने को मिलेगां।
दिल्ली में प्याज तीन गुना महंगा
यदि हम दिल्ली की बात करें तो प्याज के दाम MP के इन 2 शहरों से 3 गुना ज्यादा, Delhi में कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, प्याज के दाम 32 रुपये किलें हैं, हेरान कर देने वाली बात तो ये हैं, कि 1अगस्त को प्याज की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, एक अगस्त को प्याज की कीमतें 30 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम थे।
देश में 65 रुपये तक पहुंचे दाम
और हम पूरे भारत की बात करें तो ज्यादा से ज्यादा प्याज की कीमत 65 रुपये किलों तक पहुंच चुकी हैं, खुशखबरी की बात तो ये हैं कि 1 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा प्याज की कीमत में लगभग 10 रुपये प्रति किलोग्राम की नीचे की तरफ जाती हुई नजर आई रही हैं, आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त को प्याज की ज्यादा से ज्यादा कीमत 75 रुपये थी, फिलहाल भारत में सबसे महंगा प्याज मिजोरम के लॉन्गतलाई में हैं।
Onion Price: टमाटर के बाद अब प्याज के दामों ने छुआ आसमान, जानिए क्या है बढते दामों की वजह
Tags: onion price hike,प्याज के दाम,प्याज के दाम में बढ़ोतरी,today onion prices,Ministry of Consumer Affairs,कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय ,onion,प्याज के दाम में बढ़ोतरी ताजा,New Update,onion news,Haryana Update