Maruti Suzuki India: Maruti Suzuki ने कमर्शियल व्हीकलसुपर कैरी का अपग्रेड वर्जन किया पेश
 

Maruti Suzuki India:देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी (Super Carry) का नया और अपग्रेड वर्जन पेश किया है।
 

Update: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी (Super Carry) का नया और अपग्रेड वर्जन पेश किया है।

 

इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वाहन के 1.2 लीटर वाले पेट्रोल वैरिएंट के दाम 5.15 से 5.30 लाख रुपये के बीच और सीएनजी वैरिएंट की कीमत 6.15 से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
 

इसको लेकर मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) में मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर  शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नई सुपर कैरी को लेकर हमें भरोसा है कि यह हमारे वाणिज्यिक ग्राहकों और उनके साझेदारों की सफलता में आदर्श सहयोगी साबित होगी।''
 

 

आपको बता दें कि इस व्हीकल को सबसे पहले 2016 में बाजार में उतारा गया था। तब से इसकी 1.5 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है। मारुति सुजुकी 270 से अधिक शहरों में फैले अपने 370 आउटलेट्स के माध्यम से  ये मॉडल बेच रही है।
 

 

इस वित्त वर्ष मारुति की नजर एसयूवी की बिक्री दोगुनी करने पर और 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तेजी से बढ़ते सेगमेंट में टॉप पॉजिशन हासिल करने की उम्मीद है।

 

ऑटो कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 2.02 लाख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बेचे हैं,  जिनकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 13 प्रतिशत थी।  चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 5 लाख यूनिट एसयूवी  (SUV)बेचने का लक्ष्य रखा है।