logo

Business Idea: हर महीने कमाई होगी लाखों में, शुरू करें ये हाई डिमांड वाला बिजनेस

Haryana Update: भारत में बालों का बिजनेस काफी लोकप्रिय है, कई बार बालों की समस्याओं से परेशान होकर या मजबूरी में भी लोग अपने बाल बेच देते हैं
 
Business Idea हर महीने कमाई होगी लाखों में

Haryana Update:  भारत में महिलाओं के लंबे बालों का ट्रेडिशन काफी पुराना है। आजकल हेयर फॉल की समस्या हर दूसरे शख्स के साथ हो रही है। ऐसे में बालों के विग की डिमांड देश-विदेश में काफी बढ़ रही है।

 

कटे हुए बालों की गुणवत्ता के आधार पर इसे खरीदा जाता है जिसमें कुछ शर्तें होती हैं। आपको बता दें कि भारत में बालों का बिजनेस (Hair Business Idea) काफी लोकप्रिय है। कई बार बालों की समस्याओं से परेशान होकर या मजबूरी में भी लोग अपने बाल बेच देते हैं। प्रति किलो बाल से 25 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं। फिर इन्हें करोड़ों में विदेशों में बेचा जाता है।

भारतीय महिलाओं के बालों की है बहुत मांग
बालों के इस बिजनेस से लोग काफी अच्छा कमा रहे हैं। ब्यूटी पार्लर में इन दिनों विग की काफी डिमांड बढ़ रही है। ख़राब खान-पान के कारण बालों का कमजोर होना और जल्दी झड़ना एक आम समस्या है।

लोगों को महिलाओं के बाल ज्यादा पसंद आते हैं क्योकि उनकी गुणवत्ता पुरुषों के बालों की तुलना में काफी अच्छी और लम्बी होती है। इन बालों को भारत से चीन, श्रीलंका, बांग्लादेश, बर्मा, थाईलैंड तक भेजे जाते हैं। भारत में मंदिरों में सबसे ज्यादा बालों का दान किया जाता है। करीब 8 साल पहले तिरुपति मंदिर में 220 करोड़ रूपए के बालों की बिक्री हुई।

Hair Business Idea से ऐसे करें कमाई
बालों को काफी महंगे भाव में बेचा जाता है। आपके बाल 100-200 रुपये किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि 25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो के भाव में बिकते हैं ।

हो सकता है कि आपके शहर में गली-गली में कोई शख्स आता होगा और बाल लेकर उसके बदले कोई बर्तन या सामान दे जाता होगा। दअसल यह शख्स करोड़ों के बिजनेस का हिस्सा होता है, जो कुछ पैसों या किसी चीज के बदले में आपसे बाल खरीदकर आगे भेजता है और फिर उन्हें विदेश में बेचा जाता है।

click here to join our whatsapp group