Hisar मे दिल दहला देने वाला हादसा, 11 हजार वाट के करंट से जिंदा जली महिला

Haryana Update, Breaking News:हिसार मे आज एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया, एक 30 वर्षीय महिला जो एक सूट सिलाई की दुकान चलाती थी, करंट की चपेट मे आने से जिंदा जल गयी।
 

Haryana Update, Hisar News: हरियाणा के हिसार के आजाद नगर में मंगलवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला करंट लगने से जिंदा जल गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। लोग घटना स्थल पर पहुंचे।

दिल दहला देने वाला था हादसा

हादसा इतना भयानक था कि लोग देख नहीं पाए। लोगों ने तुरंत प्रभाव से बिजली कर्मचारियों के पास फोन करके बिजली सप्लाई बंद करवाई। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। यह दर्दनाक हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ है। मृतक महिला मोनिका करीब 30 साल की है जो दो बेटियां है। मोनिका पति बलविंदर पटवार खाना में नौकरी करता है।

हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा रोडवेज मात्र 500 रुपये मे करवाएगी सालासर बालाजी के दर्शन, जानिए बस की समय सारिणी

बोर्ड ठीक कर रही थी महिला

यह दर्दनाक हादसा आजाद नगर थाना के सामने हुआ है। थाने के सामने महिला की सिलाई की दुकान थी। शाम 6 बजे आए तुफान के कारण महिला के दुकान का साइन बोर्ड टूट कर लट गया। जब वह बोर्ड को ठीक करने लगी तो बिल्डिंग के साथ से गुजर रहे 11 हजार पावर की लाइन से बोर्ड के लोहे की पाइप टच हो गई।