logo

Trending: इन पुराने सिक्कों ने खोल डाला शख्स की किस्मत का दरवाजा, बना दिया करोड़पति

कई लोगों को गुजरे जमाने के सिक्के और नोट के कलेक्शन का शौक होता है. अगर आप भी ये शौक रखते हैं, तो आपके पास करोड़पति बनने का मौका है.
 
Trending: इन पुराने सिक्कों ने खोल डाला शख्स की किस्मत का दरवाजा, बना दिया करोड़पति

हाल ही में रॉबर्ट पुडेस्टर नाम के एक व्यक्ति ने दुर्लभ पुराने सिक्कों के कलेक्शन (Rare Coin Collection) को बेचकर लगभग 2 मिलियन पाउंड (भारतीय मुद्रा में 20 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई की है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. पुराने सिक्कों ने इस शख्स को एक झटके में करोड़पति बना दिया.


रॉबर्ट ने लंदन स्थित नीलामकर्ता नूनन्स मेफेयर के साथ अपने सिक्कों के रेयर कलेक्शन को बेचने का निर्णय लिया, जिसकी कुल कीमत 1.57 मिलियन पाउंड (लगभग 16 करोड़) थी.

रॉबर्ट ने नीलामी में ईस्ट इंडियन कंपनी और ब्रिटिश भारत से संबंधित सिक्कों के अपने कलेक्शन को जब सामने रखा, तो उनका कलेक्शन देखकर हर कोई दंग रह गया. रॉबर्ट को इन पुराने सिक्कों के बदले 1.95 मिलियन पाउंड (20 करोड़ रुपये से अधिक) मिले.

डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट पिछले पांच दशकों से सिक्कों का कलेक्शन कर रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत तब पलटी जब 1983 में उन्हें काम करने के लिए भारत भेजा गया.

रॉबर्ट ने बताया कि भारत में उन्हें ऐसे-ऐसे सिक्के मिले, जिसे वो ‘सोने की खान’ बराबर मानते हैं. भारत में काम करने के दौरान रॉबर्ट की मुलाकात ऐसे लोगों से हुई, जिन्होंने सिक्कों के कलेक्शन में उनकी मदद की. रॉबर्ट की पत्नी नोर्मा पुडेस्टर ने भी सिख सिक्कों पर फोकस कर उनके कलेक्शन में चार-चांद लगाया.


रिपोर्ट के मुताबिक, ईस्ट इंडिया कंपनी के सिक्के 905 लॉट में बेचे गए. वहीं, कलेक्शन में मद्रास-बंबई और बंगाल प्रेसीडेंसी से 1600 में लंदन में ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के सिक्कों और ब्रिटिश भारत द्वारा जारी किए गए रीगल सिक्कों को कवर किया गया.

रॉबर्ट के सबसे ज्यादा बिकने वाले लॉट में 1765 का बॉम्बे हाफ-मोहर था, जो £117,800 यानी एक करोड़ से अधिक रुपये में बिका. जबकि बॉम्बे गोल्ड मोहर £99,200 (लगभग एक करोड़) में बिका. वहीं, 1770 में जारी हुए बॉम्बे गोल्ड 15 रुपये का नोट एक लाख पाउंड में नीलाम हुआ.

नूनन्स में एसोसिएट डायरेक्टर और स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर पीटर प्रेस्टन-मार्ले का दावा है कि ये ऐतिहासिक नीलामी है, जिसे आने वाले दशकों के लिए संदर्भ के तौर पर रखा जाएगा. यह अपनी तरह की अब तक की सबसे शानदार नीलामी है.

click here to join our whatsapp group