logo

Hair Care Tips: अगर आपके बाल झड़ते है तो लगाएँ ये तेल, मिल जाएगा Hair Fall से छुटकारा

Hair Falling Treatment Oil: हम यहां आपको कुछ ऐसे तेल के बारे में बताएंगे जिनको लगाने से आप हेयर फॉल की समस्सा से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि हेयर फॉल होने पर आपको किस तेल को लगाना चाहिए? चलिए जानते हैं. 
 
"Hair oil apply

Oil To Control Hair Fall: बालों का टूटना, झड़ना और कमजोर होना आज बहुत ही आम समस्या हो गई है. ऐसे में हर कोई बालों की समस्या से परेशान है.खासकर मानसून के मौसम में बालों की समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे तेल के बारे में बताएंगे जिनको लगाने से आप हेयर फॉल की समस्सा से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि हेयर फॉल होने पर आपको किस तेल को लगाना चाहिए? चलिए जानते हैं.

हेयर फॉल होने पर इस तेल का करे इस्तेमाल-
 

पुदीने का तेल (Peppermit Oil)-
पुदीने का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें आयरन, कैल्शियम,मैग्नीशियम जैसे गुण पाये जाते हैं.वहीं रोजाना अगर आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो जिससे स्कैल्प का ब्लड फ्लो बढ़ने से बालों का झड़ना और टूटना जैसी समस्याएं कम होती हैं. बता दें पुदीने की तासीर ठंडी होती है जो सिर दर्द से राहत दिलाने में भी मदद करता है.

 

इस तरह करें पुदीने के तेल का इस्तेमाल-
बालों के लिए पुदीने के तेल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कटोरी में इसे हल्का गुनगुना करें. अब इस तेल से अपने बालों में हल्के हाथों से मसाज करें और रातभर इसे अपने बालों में लगा रहने दें. अब सुबह उठकर अपने बालों को शैम्पू से धो लें.


भृंगराज का तेल (Bhringraj Oil)
भृंगराज के तेल में कई औषधीय गुण होते हैं. ये तेल स्कैल्प को ठंडक देता है. जिन लोगों को तनाव के कारण हेयर फॉल होता है. वो लोग भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस तरह से करें भृंगराज तेल का इस्तेमाल-
आप इस तेल का इस्तेमाल किसी भी आम तेल की तरह कर सकते हैं.

ये जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, प्रयोग करने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह ले।

"Keyword"
"hair fall control oil at home"
"best hair fall oil for female"
"hair fall oil for female"
"best hair fall oil for male"
"best hair oil for hair growth"
"which oil is best for hair growth and thickness in india"
"hair fall control oil ayurvedic"
"hair oil for women"

click here to join our whatsapp group