logo

SBI Update: पैन कार्ड को लेकर बैंक ने जारी किया बड़ा अपडेट, जाने

SBI Update. Bank issued a big update regarding PAN card, know
 
SBI Update: पैन कार्ड को लेकर बैंक ने जारी किया बड़ा अपडेट, जाने 

Haryana Update. PIB Fact Check: अगर आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. क्या आपके पास भी पैन कार्ड अपडेट (Pan Card Update) कराने को लेकर कोई मैसेज आया है.

 

अगर हां... तो आप भी सावधान हो जाएं. अगर आप अपनी डिटेल्स शेयर करते हैं तो आपका खाता खाली हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि क्या सच में आपका एसबीआई का अकाउंट ब्लॉक (SBI account Block) हो जाएगा.

 

Also Read This News- SBI change rule: ATM को लेकर बदल दिए नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज! जानिए क्या हैं सच?

 

 

जानें क्या है मैसेज की सच्चाई?
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके इसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया है. अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो उससे पहले जान लें कि आपको क्या करना चाहिए-


PIB ने किया फैक्ट चेक
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एसबीआी के नाम पर एक फर्जी संदेश जारी किया जा रहा है, जिसमें ग्राहकों से कहा जा रहा है कि अगर आप अपने अकाउंट को ब्लॉक होने से बचाना चाहते हो तो जल्दी से उसमें अपना पैन नंबर अपडेट करा लें. 

SBI Update: पैन कार्ड को लेकर बैंक ने जारी किया बड़ा अपडेट, जाने 

पूरी तरह फेक है ये मैसेज
आपको बता दें यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का कोई भी मैसेज या फिर मेल स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए जारी नहीं किया गया है. तो आप इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहें. 

किसे के साथ शेयर न करें डिटेल्स
पीआईबी ने बताया है कि इस तरह के मैसेज का रिप्लाई न करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी के भी साथ शेयर न करें. इसके साथ ही अपनी बैंकिंग डिटेल्स को भी किसी के साथ शेयर न करें. ऐसा करने से आपका खाता खाली हो सकता है. 

Also Read This News- Sbi और Bank of Baroda ने निकली नयी स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

मेल और कॉल पर कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके पास फेक मैसेज आते हैं तो आप इस मेल report.phishing@sbi.co.in पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा 1930 पर भी कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. 


कोई भी करा सकते है फैक्ट चेक
बता दें अगर आपके पास भी इस तरह का कोई फेक मैसेज आता है तो आप भी उसका फैक्ट चेक करा के सच्चाई के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 

SBI online
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
एसबीआई रिक्रूटमेंट 2022
Aadhar Card Update
PVC Card online
sbi update mobile number
sbi update address online
sbi update kyc
sbi update
sbi update email id
sbi update pan card online
sbi update mobile number form
sbi update address
sbi update kyc form
sbi update news
yono sbi update
yono lite sbi update
online sbi update mobile number
yono sbi update mobile number
sbi kyc update online
sbi fastag kyc update online
sbi online kyc document update
sbi kyc update online 2022
sbi kyc update form
sbi online kyc update process
sbi card - kyc update online
sbi email id update
sbi kyc update email
sbi address update online

click here to join our whatsapp group