logo

SBI change rule: ATM को लेकर बदल दिए नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज! जानिए क्या हैं सच?

SBI change rule: Changed rules regarding ATM? There will be a charge for withdrawing money more than 4 times! Know what is the truth?

 
SBI change rule: ATM को लेकर बदल दिए  नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज! जानिए क्या हैं?

Haryana Update: SBI ATM Rules change: आजकल ज्यादातर लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं। ATM की मदद से आप किसी भी शहर में अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं।  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार निकाला पैसा, तो 173 रुपये चार्ज देना होगा। 

 

 

 

 

 

 






 

Fake message is viral on social media

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज (social media viral message) में दावा किया गया है कि बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जायेंगे। इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा करार दिया है, फैक्ट चेक में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं किया। 

related news


 

This is being claimed

एक अन्य वायरल मैसेज में भी एसबीआई (SBI) ATM को लेकर दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज (SERVICE CHARGE) मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे।  फर्जी मैसेज (fake message) में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू किया जा चुका है। 


 

This is the rule of RBI

PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी बताया है। आपको बता दें कि ATM को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है।  RBI की वेबसाइट के मुताबिक, आप अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।  इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वो अलग से देना होगा। 

related news

click here to join our whatsapp group