logo

LIC ने कमाया तगड़ा मुनाफा फिर भी शेयर में गिरावट, जानिए वजह

LIC earned a strong profit, yet the stock fell, know the reason
 
LIC ने कमाया तगड़ा मुनाफा फिर भी शेयर में गिरावट, जानिए वजह 

Haryana Update. LIC Quarter Result: बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने शुक्रवार को जून तिमाही के लिए नतीजों का ऐलान किया. ये नतीजे अप्रैल से जून 2022 के दौरान कंपनी की आय खर्च और उसके मुनाफे के बारे में जानकारी देते है. बैलेंस शीट के मुताबिक कंपनी ने इस तिमाही में 682.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है.

 

Also Read This News- Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल

 

 इस मुनाफे की अगर पिछले साल से तुलना करें तो कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान सिर्फ 2.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. फिर भी शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयर में गिरावट देखी गई. ऐस क्‍यों हो रहा है यहां पढ़िए.

पहले यह जाने प्रीमियम आय में कितनी बढ़ोतरी हुई? 

कंपनी ने प्रीमियम आय से इस साल 20.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कंपनी को जून तिमाही में प्रीमियम से 98352 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 81721 करोड़ रुपये था. 

कितना हुआ कंपनी को मुनाफा?

एलआईसी कंपनी का कुल मुनाफा 704.4 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को जो टैक्‍स चुकाने होते हैं. अगर उसे हटा दिया जाए तो कंपनी को 682.9 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. 


फिर भी कंपनी के शेयर क्‍यों गिर रहे हैं? 

मार्च 2022 की तिमाही में एलआईसी ने 2,371.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. जून 2022 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी को 682.9 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. इससे स्‍पष्‍ट नजर आता है कि कंपनी का मुनाफा तीन गुना कम हो गया है. इस बात पर कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में लाभ में स्थिरता देखने को मिलेगी. कंपनी के शेयर के दाम गिरने का एक कारण यह भी है कि कंपनी ने मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में मुनाफा कम कमाया है. 

Also Read This News- Asia Cup 2022: क्या एक बार फिर से पाकिस्तान दे देगा भारत को पटखनी ?

कितने गिरे शेयर के दाम? 

 शुक्रवार को एलआईसी के शेयरों में गिरावट देखी गई. एलआईसी के शेयरों में 0.04 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी का शेयर 682.35 पैसे पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर जब से आया तब से शेयर में लगभग 25 फीसदी की गिरावट हो चुकी है.   
 

click here to join our whatsapp group