logo

Asia Cup 2022: क्या एक बार फिर से पाकिस्तान दे देगा भारत को पटखनी ?

दूसरी तरफ पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब सीधा इस टूर्नामेंट में भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हालांकि ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि एशिया कप में कौन किस पर हावी होने वाला है। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भविष्यवाणी करते हुए अपना बयान दिया है जिस पर चलिए एक नजर डालते हैं।

 
Asia Cup 2022: क्या एक बार फिर से पाकिस्तान दे देगा भारत को पटखनी ? 

 

Haryana update:

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी(Ricky Ponting predicted)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का सामना पाकिस्तान में हुआ था और वो मुकाबला Dubai International Stadium में ही खेला गया था और एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भी इसी stadium में खेला जाने वाला है।

also read this news:

 

 

 पिछले साल t20 world cup के दौरान भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस t20 world cup के बाद दोनों ही टीमों में काफी बदलाव हुए, जिसे देखते हुए पूर्व Australianकप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि पिछले वर्ल्ड कप में हार के बाद Indian team battingमें गहराई देखने को मिली है, जिससे टीम को एशिया कप में फायदा होने वाला है। इसके अलावा पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने बयान में क्या कहते हैं चलिए आगे जानते हैं।

 

'सिर्फ Asia Cup में ही नहीं, किसी भी टूर्नामेंट में भारत से आगे निकल पाना हमेशा कठिन होता है। हालांकि हर बार जब हमt20 world cupकी बात करते हैं तो मुझे लगता है कि भारत ही सबसे बेहतरीन टीम होगी। बल्लेबाजी में उनकी गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से बेहतर ही है। मुझे लगता है कि भारत ही एशिया कप जीतेगा।

एशिया कप में 13वें बार आमने सामने होगी भारत-पाक(India-Pakistan will face each other for the 13th time in Asia Cup)
13th time in Asia Cupभारत और पाकिस्तान का सामना एक-दूसरे से होने वाला है, जहां भारत को 7 मैचों में जीत हासिल हुई तो वहीं Pakistanअबतक 5 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। हालांकि एक मैच का कोई भी Result नहीं निकला। वहीं एशिया कप 2022 में लगभग 3 बार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है।

also read this news:

Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड की भांजी है आज की टॉप एक्ट्रेस, देखिए हॉट लुक

ग्रुप मुकाबले में भिड़ने के बाद दोनों ही टीमें एक-दूसरे से सुपर-4 में भी भिड़ने वाली है और अगरIndo-Pak finalमें पहुंचती है तो वहां तीसरी बार भी दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी।former australian playerरिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष वाला मुकाबला लग रहा है लेकिन उन्हें लगता है कि इस मैच में भी भारत ही the winnerबनकर उभरेगा।

click here to join our whatsapp group