logo

8th Pay Commission : कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इतने रुपए बढ़ेगी सैलरी

8th Pay Commission : यह खबर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास होने वाली है सरकार की ओर से कर्मचारियों को काफी सुविधा दी जाती है जिसे कर्मचारियों को फायदा मिलता है ऐसे में ही एक और अपडेट सामने आ रही है की सातवां वेतन आयोग खत्म होने वाला है और आठवीं वेतन आयोग को सरकार लागू कर सकती है जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा आइए जानते हैं पूरी डिटेल

 
8th Pay Commission : कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इतने रुपए बढ़ेगी सैलरी 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : केंद्रीय Employee की न्यूनतम वेतन में 92 % की बढ़ौतरी की खुशखबरी आ रही है। 8वां  वेतन आयोग के तहत Employee की न्यूनतम वेतन में बंपर इजाफे की खबरें हैं। 


8th Pay Commission में उम्मीद की जा रही है कि Employee की Basic Salary लगभग दौगुनी हो जाए। वहीं, इसके साथ ही पेंशनभोगी Employee को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा। 


केंद्रीय Employee की 34 हजार 560 हो जाएगी सैलरी


अनुमान लगाया जा रहा है कि 8th Pay Commission की सिफारिशों से केंद्रीय Employee की कम से कम Basic Salary 18 हजार रुपये से बढ़कर 34 हजार 560 हो जाएगी। मतलब की Salary में 92 % का बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। इससे Employee व पेशनर्स दोनों को लाभ होगा। Employee को 8th Pay Commission की सिफारिशों का बेसब्री से इंतजार है।

पेंशन में भी होगी बंपर वृद्धि


एक अनुमान के अनुसार अगर 8th pay commission में Basic Salary में 92 % की वृद्धि होती है तो पेंशन में भी 92 % का ही इजाफा होगा। 7th Pay Commission के तहत Employee की Basic न्यूनतम Pension 9 हजार रुपये है। इस अनुमान के अनुसार यह बढ़कर 17 हजार 280 तक पहुंच जाएगी। 

कब लागू होगा अठवां वेतन आयोग


Employee को एक तरफ जरवरी के डीए का इंतजार है तो दूसरी ओर 8th Pay Commission के गठन की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। 7th Pay Commission के गठन को दस साल बीत चुके हैं। अब तक हर 10 साल में New pay commission लागू हुआ है। इसी लिहाज से उम्मीद है कि Central government जल्दी ही इस पर फैसला ले। सरकार इसी साल 8th Pay Commission की घोषणा कर सकती है। लेकिन, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है न ही घोषणा हुई है।     

8th Pay Commission नहीं आएगा, बल्कि इस फार्मूले से सैलरी होगी तय
 

18 महीने में फाइनल हुई थी 7th Pay Commission की  रिपोर्ट

 
Employee ने 6 जनवरी को सरकार के साथ प्री बजट बैठक में अपनी मांग को वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के पास पहुंचा दिया है। एक Feb 2025 को केंद्रीय बजट (8th pay commission in budget) आने वाला है। उम्मीद है कि इसमें 8th Pay Commission की घोषणा कर दें। 7th Pay Commission के गठन को दस साल हो चुके हैं और आयोग की रिपोर्ट फाइनल करने में 18 महीने का समय लगा था। अगर Feb में इसकी घोषणा कर दी जाए तो यह 2026 में लागू किया जा सकेगा।

 
7th Pay Commission को 10 साल बीते


Central government ने 7th Pay Commission का गठन 28 Feb 2014 को किया था। इसकी सिफारिशों को 2016 में लागू कर दिया गया था। गठन को दस साल बीत चुके है, आम तौर पर हर दस साल में वेतन आयोग का गठन किया जाता आया है। इसी हिसाब से उम्मीद है कि अब 2025 में 8th Pay Commission का गठन कर दिया जाए।