logo

Sonipat news: PM Modi ने मारूति प्लांट का किया उद्घाटन, हजारों लोगो को मिलेगा रोजगार

Sonipat news: PM Modi inaugurates Maruti plant, thousands of people will get employment

 
Sonipat news: PM Modi ने मारूति प्लांट का किया उद्घाटन, हजारों लोगो को मिलेगा रोजगार

Haryana Update: मारुति ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत में आईएमटी खरखौदा (IMT Kharkhoda in Sonipat, Haryana) में अपने तीसरे प्लांट का नींव रखी। यह जापानी कंपनी (japanese company) देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक (largest car exporter) है। खरखौदा में 18 हजार करोड़ का निवेश कर कुल 800 एकड़ जमीन पर अपना प्लांट लगाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअल रूप से शिलान्यास के कार्यक्रम से जुड़े। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव (Chairman RC Bhargava) भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

PM Narendra Modi
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि मारुति प्लांट में 11 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। उनके साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, सांसद रमैया कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद हैं। यह दुनिया का पहला ऐसा प्लांट होगा, जिसमें सालाना 10 लाख वाहन बनाए जाएंगे। (It will be the first such plant in the world, in which one million vehicles will be made annually.) 

related news

दो चरणों में किया जाएगा निर्माण-Construction will be done in two phases
मारुति का खरखौदा प्लांट दो सीजन में शुरू होगा। पहले चरण में 2025 में प्लांट में वाहनों का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण का काम 2028 में किया जाएगा। इसमें 21 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) यहां 18 हजार करोड़ का निवेश करेगी।

related news


 

दुनिया का पहला ऐसा प्लांट- The world's first such plant

पहले चरण में सालाना 2.50 लाख वाहनों का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण पर 2026 से काम होगा, जिसे 2028 में पूरा किया जा सकता है। इसके बाद सालाना 10 लाख वाहनों का निर्माण किया जाएगा। यह दुनिया का पहला ऐसा प्लांट (The world's first such plant) होगा, जहां एक ही जगह सबसे ज्यादा वाहनों का निर्माण होगा। 800 एकड़ में मारुति के वाहन और 100 एकड़ में सुजुकी की बाइक का प्रोजेक्ट है। कार परियोजना से करीब 18 हजार और बाइक परियोजना से 3 से 4 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मारुति आईएमटी में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट भी लगाएगी।

click here to join our whatsapp group