logo

Sonipat. मंदिर मे जोत जलाने गयी थी वृद्ध महिला, हुई मौत, देखिये खबर

Haryanaudpate News. चौराहा माता पर जोत लगाने के लिए वृद्धा सुबह 4 बजे निकली थी, लेकिन दौ घंटे बाद उनकी मौत की खबर मिली, कैसे हुआ ये सब देखिये..
 
died man

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव बुटाना में शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वृद्धा सुबह 4 बजे चौराहा माता पर जोत लगाने के लिए घर से निकली थी. दो घंटे बाद परिजनों को सूचना मिली कि वह रोड पर मृत हालत में पड़ी है. थाना बरोदा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

अन्य खबर - पानीपत में तीन लोग जिंदा जले, इसराना के पास हुआ हादसा

 

गोहाना-जींद रोड पर स्थित गांव बुटाना कुंडू निवासी अनिल कुमार ने बताया कि जनता कालेज बुटाना मे काम करता है और अभी शादी नहीं हुई है. उसने बताया कि वह दो भाई थे, बड़े भाई राकेश की मृत्यु हो चुकी है और राकेश के बच्चे पानीपत रहते हैं. अनिल के पिता की मौत के बाद उसकी माता शांति देवी उसके पास गांव में ही रहती थी. उनका मकान गांव बुटाना में जीन्द-गोहाना रोड पर है.

 

हर रोज जाती थी ज्योत लगाने

अनिल ने बताया कि उसकी माता शांति देवी (72) मकान के सामने रोड के साथ बने चौराहा वाली माता पर प्रतिदिन जोत लगाने जाती थी. शनिवार सुबह भी 4.00 बजे घर से जोत लगाने गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. सुबह 6 बजे के करीब गांव वालों ने उसे बताया कि शांति देवी का एक्सीडेंट हो गया है. वह मौके पर पहुंचा तो उसकी मां रोड पर पूर्व सरपंच श्रीभगवान के मकान के सामने मृत पड़ी थी. उसकी नाक से खून निकला हुआ था. बायां हाथ टूटा/कुचला हुआ था और दाहिने पैर को थी कुचला गया था.

रोड क्रॉस समय वाहन ने कुचला

उसने बताया कि उसकी माता शांति देवी को रोड क्रॉस करते समय किसी अज्ञात वाहन ने कुचला है. हादसे में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद बुटाना चौकी से HC संजय मौके पर पहुंचे. वहां गंगाना मोड के पास रोड पर महिला का शव पड़ा मिला. इसके बाद मृतका के बेटे अनिल के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच

गोहाना के नागरिक अस्पताल में शांति देवी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे के वक्त कौन कौन से वाहन वहां से गुजरे हैं. एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.

click here to join our whatsapp group