logo

Haryana: पानीपत मे करंट लगने से दो भाइयों की मौत, 11 हजार वॉल्ट की टूटी तार गाड़ी से छूने से हादसा

Haryanaupdate news: हरियाणा में पानीपत के समालखा कस्बे में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई
 
Panipat news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा में पानीपत के समालखा कस्बे में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई वहीं उनके दो साथी झुलस गए। दोनों की बॉडी पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा दी गई। वहां पंचनामा भरवाकर बॉडी मॉर्चरी में रखवा दी गई। बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Panipat मे फसल मे पानी दे रहे किसान को कोबरा ने काँटा, मौत

मिली जानकारी के अनुसार, समालखा के छदिया यूसुफपुर गांव में 2 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने उस ट्रांसफार्मर को खंभे से उतारकर नीचे रख दिया। मंगलवार को दीपक और उसका भाई अनिल बिजली निगम की गाड़ी में यह ट्रांसफार्मर लेने पहुंचे। दीपक और अनिल के साथ उनके साथी रामनिवास व नरेंद्र भी थे।

haryananews

चारों ने मिलकर जमीन पर पड़े ट्रांसफार्मर को गाड़ी में लोड किया। इसके बाद जब वह गाड़ी बैक करने लगे तो गाड़ी 11 हजार वोल्टेज की लाइन के पोल से टकरा गई। गाड़ी की टक्कर से खंभे पर बंधी 11 हजार वोल्टेज की लाइन का तार टूटकर गाड़ी से छू गया। इससे गाड़ी में बैठे दोनों सगे भाइयों दीपक व अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।

करंट से गाड़ी में मौजूद रामनिवास और नरेंद्र भी बुरी तरह झुलस गए। दोनों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।