Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब पुराने पेड़ों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, जानिए पूरी डिटेल
Haryana Update: अब हरियाणा के बुजुर्ग पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, यह योजना लागू कर के हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पुराने पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना को चलाया गया हो।
हरियाणा के वन-पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवर पाल ने बताया है कि जब भी वह कोई 75 साल या इससे भी पुराना पेड़ देखते थे तो उनके मन में बहुत अच्छीअच्छी भावनाएं आती थी यह पेड़ प्राणदेक वायु तो देते ही हैं
इसके साथ ही जीव जंतुओं को भी आराम देकर पर्यावरण को बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा भी यह पेड़ अपने आप में इतिहास को भी सीमेटे हुए रखता है।
आपको बता दे कि वन मंत्री ने इस बारे मुख्यमंत्री मनोहारलाल से बात की और उनको कहा कि हमारे बूढ़े बुजुर्गो की तरह इन बुजुर्ग पेड़ों को भी हर साल पेंशन दी जानी चाहिए ताकि लोगों का इनकी ओर झुकाव और सम्मान बढ़े।
उस पैसे से इनका पालन पोषण भी हो सकेगा और प्राण दायक हवा भी प्रदान करने वाले इन पेड़ों से कटाई करने का खतरा भी हट जायेगा। cm मनोहर लाल खटर ने इस बात को तुरंत स्वीकार कर लिया
हरियाणा सरकार ने प्राणवायु देवता स्कीम (Pranavayu Devta Rakshasa) के द्वारा 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेड़ों को उतनी ही पेंशन देने का फैसला लिया गया है जितनी बूढ़े बुजुर्गो को दी जाती है बस यह पेंशन हर साल मिलनी होगी।
वन मंत्री ने बताया है कि उन्होंने हाल ही में अंतरराज्यीय पर्यावरण (interstate environment) की बैठक मे भाग लिया था उसमें कई प्रदेशों के मंत्रियों ने भी इस योजना की कबीले तारीफ की और इसके बारे में पूरी डिटेल हासिल भी की।
फिलहाल अभी तक 3 हजार 300 से अधिक पेड़ों को चयन कर लिया गया है और जैसे जैसे लोग आवेदन करेंगे तो यह आंकड़ा आगे तक बढ़कर 4 हजार तक जा सकता है।
tags: Haryana hindi news, Yamunanagar hindi news, Haryana Government, Big Announcement, Trees PensionHaryana hindi news,