logo

Haryana मे यहाँ बनेगा एक और एयरपोर्ट, पायलट बनने की मिलेगी ट्रेनिंग

Haryanaupdate News. हरियाणा के महेंद्रगढ जिले में एक और मिनी एयरपोर्ट बनने जा रहा है.प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  के निर्देश पर सरकार बाछौद हवाई पट्टी का विस्तारीकरण करके यहां पर हवाई सेवाएं शुरू करेगी.

 
dc shyam lal punia
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा के महेंद्रगढ जिले में एक और मिनी एयरपोर्ट ( mini airport ) बनने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) के निर्देश पर सरकार बाछौद हवाई पट्टी का विस्तारीकरण करके यहां पर हवाई सेवाएं ( air services ) शुरू करेगी. विगत दिनों उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( dushyant chautala ) ने भी इस संबंध में हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था. बुधवार को इस संबंध में महेंद्रगढ के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने भी हवाई पट्टी ( airstrip ) पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा वहीं पर अधिकारियों की बैठक ली.

अन्य ताजा खबर- हिसार-बरवाला रोड दौ दिन मे हो सकता है बंद, ये है कारण

 

डीसी ने बताया कि यहां पर मई में एयर ट्रेनिंग स्कूल का सेटअप स्थापित हो जाएगा और एडमिशन शुरू हो चके हैं. यहां पर छह महीने व एक साल का कमर्शियल तथा एयरलाइन पायलट का कोर्स भी करवाया जाएगा. यह कोर्स एफएसटीसी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बाछौद हवाई पट्टी को विस्तारित करने के लिए फिलहाल 3481 फीट की हवाई पट्टी को 5000 लंबी हवाई पट्टी बनाया जाएगा. इसके लिए आसपास की 234 एकड़ भूमि खरीदने का प्रस्ताव है.

 

किसानों की सहमति के बाद अब ई-भूमि पोर्टल पर किसान अपनी कंसेंट डालेंगे. इसके लिए प्रशासन के सहयोग से एयर पट्टी के प्रबंधक कंप्यूटर की व्यवस्था करके यहां पर नागरिकों से ई -भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति भरवाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि हवाई पट्टी विस्तारित होने के बाद भविष्य में यहां पर जेट हवाई जहाज की सेवाएं भी शुरू होंगी, जो चंडीगढ़ से जयपुर के लिए अपनी सेवाएं देंगी. इसके अलावा चार से पांच हैंगर का निर्माण भी किया जाएगा. जिससे हरियाणा सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व हर माह मिलेगा.