logo

Virat Kohli: विराट कोहली ने बचपन की तस्वीर, लिखा 'खाओ पियो ऐश करो मित्रो', जमकर हो रही वायरल

Virat Kohli Child Photo Viral: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया instagram पर अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है जिसमे वो एक हाथ मे खाने की प्लेट लिए खड़े हैं और खाना खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस फोटो को जमकर पसंद किया जा रहा है.
 
virat kohli
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Virat Kohli Childhood Picture Viral: विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने हाल में एशिया कप-2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा जिसका इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे। विराट (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम (instagram) पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

विराट ने बचपन की फोटो के साथ शेयर की पंजाबी गाने 'खाओ पियो ऐश करो मित्रो' की लाइन

33 साल के विराट ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) के जरिए शेयर किया। उन्होंने इसी फोटो पर लिखा, खाओ, पियो ऐश करो मितरो।। दिल पर किसे दा दुखाओ ना।। यह पंजाबी गाने की लाइन हैं। विराट तस्वीर में एक खाने की प्लेट लिए नजर आ रहे हैं जिससे लग रहा है कि यह उनके बचपन में किसी पार्टी के दौरान की फोटो है।

virat kohli childhood photo
 

विराट ने हाल ही मे बनाया एशिया कप मे अपना शतक
 

विराट ने हाल में करीब तीन साल से जारी शतक के सूखे को खत्म किया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2022 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 122 रनों की शानदार पारी खेली। विराट ने मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए कमाल दिखाया और 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 122 रन बनाए। मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और उनकी गैर-मौजूदगी में ही विराट ने पारी का आगाज किया। विराट की पारी की बदौलत भारत ने 212 का बड़ा स्कोर बनाया और अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया। विराट को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

virat kohli anushka sharma

virat kohli net worth

virat kohli news

virat kohli cricket

virat kohli twitter

virat kohli instagram

virat kohli hairstyle

virat kohli baby

virat kohli height

babar azam vs virat kohli

haryana update news today

haryana update news

haryana update corona today

haryana update news in hindi