logo

T20 World Cup 2022: पेसर मोहम्मद शमी का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना हुआ मुश्किल, जानिए वजह

T20 World Cup 2022: Pacer Mohammed Shami found it difficult to play in T20 World Cup, know the reason
 
T20 World Cup 2022: पेसर मोहम्मद शमी का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना हुआ मुश्किल, जानिए वजह

T20 World Cup 2022, Mohammed Shami Records: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी के बारे में कई दिग्गज अपनी राय रख चुके हैं. पूर्व भारतीय पेसर और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो अपनी टीम चुनी, उसमें शमी को मौका नहीं दिया.

 

हालांकि अंशुमान गायकवाड़ जैसे पूर्व खिलाड़ी शमी को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने पर जोर दे रहे हैं. 

 

ALso Read This News-शॉर्क टैंक इंडिया में पहली OTUA इलेक्ट्रिक कार्गो थ्रीव्‍हीलर आई नजर

जुलाई से नहीं खेले कोई मैच

यूपी के अमरोहा के रहने वाले शमी ने इसी साल जुलाई में मैनचेस्टर में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले में 38 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली. तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

T20 World Cup 2022: पेसर मोहम्मद शमी का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना हुआ मुश्किल, जानिए वजह

उन्हें एशिया कप-2022 के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. 32 साल के शमी को लेकर कई दिग्गज अपनी राय रख चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में केवल एक ही टी20 मैच, लुटाए थे 46 रन 

शमी ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अपने करियर में अभी तक एक ही टी20 मैच खेला है. दो साल पहले 4 दिसंबर को कैनबरा में खेले गए टी20 मुकाबले में शमी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. वह काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए.

इतना ही नहीं, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. इसी पिच पर युजवेंद्र चहल और टी नटराजन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

पाकिस्तान के खिलाफ किया था टी20 डेब्यू


शमी ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. खास बात है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.

ALso Read This News- Amit Shah in Rajasthan: अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज़, टी शर्ट पर किया ट्रोल

हालांकि उन्हें बाद में ज्यादा मौके नहीं मिले. वह टी20 इंटरनेशनल करियर में 8 साल में 17 ही मैच खेले हैं और 18 विकेट उनके नाम हैं.

उन्होंने वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. वहीं, इस देश में अपने 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने 31 विकेट झटके हैं. 

mohammed shami indian pacer
mohammed shami not playing
mohd shami record
mohammed shami total income
mohammed shami information
mohammed shami pakistan fastest ball
mohammed asaria net worth

click here to join our whatsapp group