logo

शॉर्क टैंक इंडिया में पहली OTUA इलेक्ट्रिक कार्गो थ्रीव्‍हीलर आई नजर

Auto Desk: ओटुआ का लॉन्‍च भारत के लॉजिस्टिक्‍स एवं लास्‍ट माइल डिलीवरी इंडस्‍ट्री के लिए एक महत्‍वपूर्ण पढ़ाव है जो इस इंडस्ट्री को सस्‍टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में आगे बढ़ाएगा। ओटुआ को बुनियादी तौर से एक इलैक्ट्रिक व्‍हीकल के अनुसार डिजाइन किया गया है, जो 100 फीसदी स्‍वदेशी प्रोडक्ट है, जिसमें सभी हिस्‍से-पुर्जों तथा कलपुर्जों समेत बैटरी को भी भारत में ही डिजाइन और मैन्‍यूफैक्‍चर किया गया है।
 
शॉर्क टैंक इंडिया में पहली OTUA इलेक्ट्रिक कार्गो थ्रीव्‍हीलर आई नजर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update: सस्‍टेनेबल मोबिलिटी(sustainable mobility) स्‍टार्टअप डंडेरा वैंचर्स (Dandera Ventures) ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार्गो ईवी(Electric Cargo EV) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 3,50,000 रुपये से शुरू है। शानदार लुक से लैस इस ईवी कार्गो के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

इतना वजन उठाने में होगी सक्षम(Will be able to lift that much weight)

इस कार्गो ईवी (cargo EV) में बाज़ार में उपलब्ध सबसे ज़्यादा वॉल्‍यूम, व सर्वाधिक सामान ढोने की क्षमता (900 किलोग्राम) है। जो अन्य राइवल्स की तुलना में कही ज्यादा है।

also read this news:


रेंज(Range)

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को सिंगल चार्ज पर 165 किमी की दूरी तक चलाया जा सकता है। हमारा मानना है कंपनी को रेंज थोड़ा अधिक देना चाहिए, लेकिन अगर आप इस व्हीकल की कीमत को देखेंगे तो आपको यह रेंज सही लगेगी।

सब्‍सक्रिप्‍शन पर भी होगी उपलब्‍ध(Will also be available on subscription)

ओटुआ को लॉजिस्टिक्‍स तथा लाइस्‍ट-माइल डिलीवरी कंपनियों के लिए ख़ास तोर पर डिज़ाइन किया गया है। खुदरा ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्‍हें सब्‍सक्रिप्‍शन पर भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। डंडेरा द्वारा जल्द ही ओटुआ को खुदरा ग्राहकों या ड्राइवरों के लिए भारत के कुछ चुनिंदा राज्यों में उतारा जाएगा।

डंडेरा वैंचर्स की आर-एंड-डी (R&D) डिवीज़न ने ग्राहकों की अपेक्षाओं तथा उद्योग के मौजूदा मानकों को ध्‍यान में रखकर ओटुआ की बैटरी एवं ड्राइवट्रेन को डिजाइन व इंजीनियर किया है।