logo

IND vs NED, T20 World Cup: नेदरलैंड्स के खिलाफ ये मकसद लेकर उतरेगी Team India

IND vs NED, T20 World Cup: इस बार मुकाबला T20 Cricket की इंटरनेशनल पिच पर है, जहां पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हो रही हैं.
 
ind vs ned

IND vs NED, Sports News: सिडनी (Sydney) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भी भारत (India) बिल्कुल फेवरेट की तरह उतरेगा. वो इसलिए क्योंकि नेदरलैंड्स (Netherlands) के पास उतना अनुभव नहीं जितना भारतीय खेमें में मौजूद है. भारत अगर इंटरनेशनल तजुर्बे का समंदर है तो नेदरलैंड्स उसके सामने नहर के समान. अब ऐसे मौके का भला टीम इंडिया क्यों ना फायदा उठाना चाहेगी. यही वजह है कि इस एक मुकाबले से वो अपने 2 मकसद साधने की सोच रही है.

IND vs NED, T20 World Cup: Team India will go against the Netherlands with this objective for first time

वैसे तो भारत और नेदरलैंड्स (IND vs NED) 2 बार International Cricket में भिड़ चुके हैं, लेकिन वो भिड़ंत उनकी वनडे क्रिकेट में हुई थी. उन दोनों ही मौकों पर जीत भारत की रही थी. इस बार मुकाबला T20 Cricket की इंटरनेशनल पिच पर है, जहां पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हो रही हैं.
 

T20 World Cup 2022 में बात करें तो ये भारत और नेदरलैंड्स (India vs Netherlands) दोनों का दूसरा मैच होगा. नेदरलैंड्स ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसे उसे 9 रन से गंवाना पड़ा था. वहीं भारत ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी.
 

अब सवाल है कि टीम इंडिया (Team India) के वो दो मकसद कौन से हैं, जिसे वो नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में साधने पर फोकस करेगा. तो बता दें कि भारत का एक मकसद तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ा है और दूसरा सुपर 12 में ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल से. भारत अगर नेदरलैंड्स पर जीत या बड़ी जीत दर्ज करता है, जैसी कि संभावना भी है, तो उसके ये दोनों मकसद भी अपने आप पूरे होते दिखेंगे.
 

अब जरा भारत के दोनों मकसद को विस्तार से समझिए. T20 Cricket में सिडनी में भारत का खाता अब तक नहीं खुला है. उसने यहां आखिरी और इकलौता T20 मुकाबला 10 साल पहले यानी साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे हार मिली थी. यानी अगर वो नेदरलैंड्स को हरा देता है तो सिडनी में उसकी जीत का खाता T20 इंटरनेशनल में खुल जाएगा.
 

भारत अगर नेदरलैंड्स पर बड़ी जीत दर्ज कर लेता है तो इससे उसका दूसरा मकसद भी पूरा होता दिखेगा. क्योंकि फिर इस बात की भी पूरी संभावना हो जाएगी कि वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम पाकिस्तान पर जीत के बावजूद सुपर 12 के ग्रुप 2 की पॉइंट्स टैली में बांग्लादेश के बाद दूसरे नंबर पर है.

click here to join our whatsapp group