logo

Congress President Election: मुकाबला Mallikarjun Kharge और Shashi Tharoor के बीच!

गांधी परिवार के साथ अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं- Digvijay Singh

 
Congress President Election: मुकाबला Mallikarjun Kharge और Shashi Tharoor के बीच! 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अब सीधा मुकाबला Mallikarjun Kharge और Shashi Tharoor के बीच होना तय है।

अशोक गहलोत के बाद दिग्विजय सिंह भी रेस से बाहर हो चुके हैं। थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों में निश्चित तौर पर Mallikarjun Kharge का पलड़ा भारी नजर आ रहा है 

माना जा रहा है कि आलाकमान की सहमति के बाद ही वे चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा समर्थन मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।


Also read this story: Congress President: शशि थरूर को किसने किया Congress President का चुनाव लड़ने के लिए राजी? जानिए

 

आखिरी मौके पर Mallikarjun Kharge की एंट्री
 

इस रेस में Mallikarjun Kharge की एंट्री भी आखिरी मौके पर हुई। अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा Digvijay Singh के नाम की थी। 
लेकिन आखिरी वक्त पर Mallikarjun Kharge का नाम सामने आया और दिग्विजय सिंह ने खड़गे का समर्थन करते हुए नामांकन नहीं भरने का ऐलान किया।

 

Kharge जी मेरे नेता, मेरे वरिष्ठ- Digvijay Singh


Digvijay Singh ने  कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपने सहयोगी मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन में प्रस्तावक बनेंगे। 

सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। 

Digvijay Singh ने कहा, Kharge is my leader and my senior. I had asked him yesterday whether he wanted to contest elections. He had refused. I met him again today. I told him that if he contests the elections, I will fully support him. I can't even think of contesting against him. He will file his nomination and I will be his proposer.

 

गांधी परिवार के साथ अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं- Digvijay Singh


उन्होंने कहा, ‘I can't compromise on some things in life. I cannot compromise on issues related to Dalit, Adivasi and Other Backward Classes. I cannot compromise with those who disturb communal harmony and do not compromise on my commitment to the Gandhi family.

click here to join our whatsapp group