logo

Aadampur By-Election : खैरमपुर में ग्रामीणों ने कुलदीप और भव्य बिश्नोई को दिखाए काले झंडे

रविवार को आदमपुर के गांव खैरमपुर(Khairampur) में ग्रामीणों ने स्कूल स्टॉफ की कमी के चलते कुलदीप और भव्य बिश्नोई के काफिले को काले झंडे दिखाए. ग्रामीणों ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

 
Aadampur By-Election : खैरमपुर में ग्रामीणों ने कुलदीप और भव्य बिश्नोई को दिखाए काले झंडे

Haryana Update, Khairampur: आदमपुर उपचुनाव में हरियाणा सरकार का स्कूलों को मर्ज करने और स्टाफ की नियुक्ति न करने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

रविवार को आदमपुर के गांव खैरमपुर(Khairampur) में ग्रामीणों ने स्कूल स्टॉफ की कमी के चलते कुलदीप और भव्य बिश्नोई के काफिले को काले झंडे दिखाए. ग्रामीणों ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हालांकि कुछ ग्रामीणों ने युवाओं को नारेबाजी करने से रोका भी. खैरमपुर स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण ग्रामीण 1 महीना से धरना लगाए बैठे हैं.
 

"गांव के हाई स्कूल में केवल 2 ही टीचर"("Only 2 teachers in village high school")


ग्रामीण दिनेश गरवा ने बताया कि उनके गांव के हाई स्कूल में केवल 2 ही टीचर है. एक संस्कृत और एक सामाजिक विज्ञान का. ट्रांसफर ड्राइव(transfer drive) से पहले ड्राइंग विषय को छोड़कर 8 विषयों के टीचर थे. परंतु अब 2 ही है.

Haryana Breaking News: क्यों CM ने "Food Supply Inspector" को किया सस्पेंड...
हमने पहले की घोषणा की थी कि यदि सरकार उनके स्कूल में स्टाफ पूरा नहीं करती तो आदमपुर उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार का विरोध किया जाएगा.

रविवार को उनके गांव से कुलदीप और भव्य बिश्नोई निकल रहे थे. परंतु उन्होंने धरने पर आना जरूरी नहीं समझा. इसलिए काले झंडे हमने उन्हें दिखाकर उनका विरोध किया.(Kuldeep and Bhavya Bishnoi were leaving their village on Sunday. But he did not consider it necessary to come on the dharna. That's why we protested them by showing them black flags)

दिनेश गरवा ने बताया कि पूरे गांव का फैसला है कि गांव में करीब 3200 वोट है और भाजपा की बजाए विपक्षी उम्मीदवारों को वोट दी जाएगी.


"ढाणी मोहब्बतपुर कुलदीप ने के स्कूल का खुलवाया था ताला"("Dhani Mohabbatpur Kuldeep had opened the lock of the school")

 

ढाणी मोहब्बतपुर के स्कूल को पिछले दिनों सरकार ने मर्ज न करने का फैसला वापस ले लिया. जिस पर कुलदीप ने गांव में जाकर स्कूल का ताला खुलवाया(Kuldeep had opened the lock of the school)था.

Haryana में KM स्कीम के तहत चलाई जाएंगी 550 इलेक्ट्रिक AC बसें, इस दिन से होगी शुरू

जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध का अपना फैसला वापस ले लिया था. आदमपुर हलके के 4 गांव खैरमपुर, चूली कला, चूली बागडियां, ढाणी मोहब्बतपुर(Khairampur, Chuli Kala, Chuli Bagdiyan, Dhani Mohabbatpur) के लोगों ने स्कूल स्टाफ की कमी के चलते उप चुनाव में बहिष्कार का फैसला किया था. 
 

click here to join our whatsapp group