logo

Haryana Breaking News: क्यों CM ने "Food Supply Inspector" को किया सस्पेंड...

फरीदाबाद में लगाए गए जनता दरबार में CM मनोहर लाल ने शिकायत पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया. इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता पर भी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था.

 
Haryana Breaking News: क्यों CM ने "Food Supply Inspector" को किया सस्पेंड...

Haryana Breaking News : फरीदाबाद में गलत तरीके से बनाए गए गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और खाकी राशन कार्ड (OPH) कार्ड को शिकायत के बाद भी कैंसिल न करना फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया.(In Faridabad, it was costly to the Food and Supply Inspector not to cancel the wrongly created Below Poverty Line (BPL) and Khaki Ration Card (OPH) cards even after complaining.)
फरीदाबाद में लगाए गए जनता दरबार में CM मनोहर लाल ने शिकायत पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया. इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता पर भी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था.


"शिकायत, सैतई गांव के धीरज ने की"


फरीदाबाद के सेक्टर 12 के एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जनता दरबार के दौरान सैतई गांव के धीरज ने CM मनोहर लाल से इस मामले की शिकायत की.(During the Janata Darbar at HSVP Convention Center in Sector 12, Faridabad, Dheeraj of Saitai village complained about the matter to CM Manohar Lal. Dheeraj told the Chief Minister that many BPL-OPH cards have been made wrongly in our village.)

Haryana: karnal मे मजदूर ने लगाया फंदा, कारणों का खुलासा नहीं
धीरज ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारे गांव में गलत तरीके से कई BPL-OPH कार्ड बनाए गए हैं. इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर से भी की गई है, लेकिन वह अब मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.(A complaint has also been made to the Inspector of Food and Supplies Department, but he is now pressuring me to withdraw the complaint.)


"मौके पर मौजूद है CMO की टीम"("CMO team is present on the spot")


जनता दरबार के दौरान CM मनोहर लाल के साथ CMO के सभी अधिकारी मौजूद रहे.(During the Janata Darbar, all the officers of the CMO were present along with CM Manohar Lal.)
इनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ सहित DPRO राजन शर्मा भी उपस्थित रहे.

click here to join our whatsapp group