logo

Aadampur By-Election : पूर्व CM को बताया किसान विरोधी, कुलदीप समर्थकों ने किया सियासी हमला

हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के गठन के बाद कुलदीप बिश्नोई ने 5 मार्च 2010 को हरियाणा विधानसभा का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया. चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में पार्टी वर्करों ने जब बैरिकेड्स पार करने का प्रयास किया तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

 
Aadampur By-Election :  पूर्व CM को बताया किसान विरोधी, कुलदीप समर्थकों ने किया सियासी हमला

Aadampur By-Election :  हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा(Bhupendra Hooda) के हिसार दौरे से पहले कुलदीप समर्थकों ने सियासी हमला किया है. इस सियासी हमले में उन्हें आदमपुर विरोधी बताया जा रहा है.


"5 मार्च 2010 को घेराव किया गया था"

हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के गठन के बाद कुलदीप बिश्नोई ने 5 मार्च 2010 को हरियाणा विधानसभा का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया. चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में पार्टी वर्करों ने जब बैरिकेड्स पार करने का प्रयास किया तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

Aadampur By-Election : खैरमपुर में ग्रामीणों ने कुलदीप और भव्य बिश्नोई को दिखाए काले झंडे

इस लाठीचार्ज में हजकां के 53 वर्करों को चोटें लगी और उनकी गाड़ियां भी तोड़ दी गई. कुलदीप ने तत्कालीन सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा(Bhupendra Hooda) को इस लाठीचार्ज के लिए दोषी ठहराया था.

"भजन लाल को पटखनी देकर Bhupendra Hooda बने थे सीएम"

कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष भजन लाल के नेतृत्व में 67 सीटें जीती थी, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को पार्टी हाईकमान ने सीएम बना दिया.
नाराज भजनलाल के समर्थक विधायक उनका साथ छोड़कर धीरे धीरे कांग्रेस आलाकमान के बैनर तले इकट्‌ठे हो गए. इसके बाद भजनलाल अपने बड़े बेटे चंद्र मोहन को डिप्टी सीएम बनाने पर राजी हो गए.

"2007 में हजकां का गठन किया"("HJC formed in 2007")

कांग्रेस सरकार में न तो भजन लाल ही संतुष्ट थे और न ही उनके छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल ने वर्ष दिसंबर 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस("HJC formed in 2007") का गठन किया. 2009 में हजकां को 6 सीटें आई. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा(Aadampur By-Election) के नेतृत्व में लड़े इस चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला और उनके पास 38 विधायक थे.

Aadampur By-election: कुलदीप बिश्नोई की टेंशन बढ़ी, स्कूल Merge करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी

सरकार बनाने के लिए 46 विधायक चाहिए थे. 3 जून 2011 में भजन लाल के देहांत हो जाने के बाद बिश्नोई ने पार्टी की कमान संभाली थी.

"हुड्‌डा के पास चले गए 5 विधायक"

कुलदीप बिश्नोई ने सदस्यता रद्द करवाने के लिए हरियाणा विधानसभा में स्पीकर के पास याचिका दायर की, लेकिन स्पीकर ने यह मामला काफी समय तक लंबित रखा और बाद में खारिज कर दिया.

"कांग्रेस में विलय 2016 में हजकां का"

कुलदीप ने 2016 में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया. कुमारी सैलजा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष बनना चाहते थे,  इस पर 11 जून 2022 को कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस की वर्किंग समिति से हटा दिया गया.

click here to join our whatsapp group