logo

YouTube पर देखते हैं Video तो यूट्यूब की नयी पॉलिसी से करना पड़ सकता है इस परेशानी का सामना

अपनी नयी पॉलिसी के तहत कई तरह के विज्ञापनों को लेकर बदलाव कर सकता है. आइए जानते हैं YouTube New Ads Policy मे होने वाले बदलावों के बारे मे...
 
youtube ads
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Ads: यदि आप स्‍मार्ट TV पर यूट्यूब YouTube Videos का मजा लेते हैं, तो लंबे-लंबे विज्ञापन देखने के लिए अब आपको तैयार हो जाना चाहिए। GOOGLE ने Youtube Ads Policy में कई तरह के परिवर्तन करने का मन बना लिया है।

Smart TV पर दिखाई जा रही Youtube Videos में प्लेटफार्म लंबे विज्ञापन (Long duration Ads) जोड़ना शुरू करने वाला है। यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) के बीच में 30 सेकेंड का एडभी दिखाया जाने वाला है। खास बात यह है कि इस विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्‍शन भी यूजर के पास नहीं होने वाला है। नई एड पॉलिसी की शुरुआत अमेरिका से की जाने वाली है।

अन्य मार्केट में ऐसा कब किया जाने वाला है या नहीं किया जाएगा, इस बारे में GOOGLE ने कोई सूचना नहीं दी है। माना जा रहा है कि यदि वहां बिजनेस के लिहाज से यह प्रयोग समयब रहा तो GOOGLE इंडिया सहित अन्‍य मार्केट में भी इसे लागू करने वाला है। वर्तमान में, यूट्यूब एक वीडियो पर स्किप बटन के साथ 15-सेकंड के 2 विज्ञापन दिखाता है। हालांकि, वीडियो के हिसाब से विज्ञापन अलग भी होने वाला है।

Twitter Good News: अब ट्वीटर यूजर्स कर पाएंगे 2 घंटे और 8 GB तक का वीडियो अपलोड, जानिए कैसे मिलेगा ये फीचर

एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में गूगल ने यूट्यूब की नई एड पॉलिसी (YouTube New Ads Policy) की सूचना दी है। पोस्‍ट में बोला गया है कि स्‍मार्ट TV पर यूट्यूब वीडियो में GOOGLE 'पॉज एड' आइडिया भी लागू करने वाला है। इस फीचर में जब कोई वीडियो पॉज कर दिया जाएगा तो विज्ञापन पॉप अप आने लग जाएगा और वह तब तक दिखेगा, जब तक की वीडियो को दोबारा प्‍ले नहीं कर दिया जाता। जब एडवर्टिजमेंट पॉप अप होगा तो स्‍क्रीन पर पॉज किए गए वीडियो का साइज छोटा हो होने वाला है।

YouTube प्रीमियम ही सहारा: वर्तमान में यूट्यूब TV पर लंबे विज्ञापनों को स्किप करने का एकमात्र तरीका यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देखने के लिए मिल रहा है। यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का मूल्य इंडिया में प्रति माह 129 रुपये है। प्रीमियम यूजर्स एड फ्री कंटेंट देख सकते हैं। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर को बहुत सारे दूसरे लाभ भी मिल रहे है, जिसमें यूट्यूब म्यूजिक और वीडियो को pip मोड में देखने की सुविधा भी शामिल है।