logo

क्या Baleno CNG को धुल चटा पायेगी Altroz CNG, जानिए कौन सी हैआपके लिए सबसे BEST, इनके बेहतरीन फीचर और कीमत

Tata Motors जल्द ही Altroz ​​CNG लॉन्च करने वाली है, इसके लिए 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई है. बाजार में इसका मुकाबला Maruti Baleno CNG से रहेगा. जानिए पूरी खबर...
 
क्या Baleno CNG को धुल चटा पायेगी Altroz CNG, जानिए कौन सी हैआपके लिए सबसे BEST, इनके बेहतरीन फीचर और कीमत 

Haryana Update Auto NEWS: Altroz CNG Vs Baleno CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही Altroz ​​CNG लॉन्च करने वाली है, इसके लिए 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई है. बाजार में इसका मुकाबला Maruti Baleno CNG से रहेगा. ऐसे में अगर आपके मन में यह कंफ्यूजन है कि इन दोनों में से आपके लिए कौनसी कार बेहतर होगी तो चलिए आपको इन दोनों के बारे में जानकारी देते हैं.

Altroz CNG Vs Baleno CNG फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज में सनरूफ ऑफर की जाएगी. लीक हुई जाकारी के अनुसार, Altroz ​​CNG छह वेरिएंट्स- XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) में उपलब्ध होगी. कुल 6 ट्रिम्स में से तीन– XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) में वॉयस असिस्ट के साथ सनरूफ दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Altroz ​​CNG में 210 लीटर का बेस्ट-इन-क्लास बूट स्पेस होगा.

Altroz CNG Vs Baleno CNG Music System

Altroz ​​CNG में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स होंगी. इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, रियर एयर कंडीशन वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर्ड फोल्डेबल ओआरवीएम, फ्रंट तथा रियर यूएसबी पोर्ट और क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा! हमारी सरकार देगी 6 महीने में 60,000 से ज्यादा नौकरियां, नहीं होगी कोई भी भर्ती रद

Altroz CNG Vs Baleno CNG इंजन
Tata Altroz CNG में 1.2-लीटर NA इंजन मिलता है, जो 76bhp और 97Nm आउटपुट देता है, इसमें 5-स्पीड MT दिया गया है. इसके सिर्फ पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है लेकिन सीएनजी वेरिएंट में नहीं है. अल्ट्रोज सीएनजी के माइलेज की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

वहीं, Maruti Baleno CNG में भी 1.2-लीटर NA इंजन मिलता है, जो 76.4bhp और 98.5Nm आउटपुट देता है, इसमें भी 5-स्पीड MT ही आता है. इसके सीएनजी में भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है. बलेनो सीएनजी का माइलेज 30.61 km/kg तक का है.

Altroz CNG Vs Baleno CNG कीमत
उम्मीद की जा रही है कि Tata Altroz CNG की कीमत 7.50 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये तक हो सकती है. दरअसल, अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, Maruti Baleno CNG की कीमत 8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये तक है.

Altroz CNG Vs Baleno CNG sunroof 

वहीं, Maruti Baleno CNG में आपको सनरूफ नहीं मिलेगी. इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स (फ्रंट), रियर विंडोज आदि जैसे कई फीचर्स होंगे.

HKRN Bharti: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए Industrial Houses से की बात-चीत, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से मिलेगा पक्का रोजगार

click here to join our whatsapp group