क्या चल रहा है आपके दिमाग में बता देगी ये तकनीक, विज्ञानिको को मिली बहुत बड़ी सफलता !
AI technology:हालिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्टिन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के वैज्ञानिकों ने ह्यूमन थॉट्स को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना पॉसिबल बना दिया है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
May 5, 2023, 22:13 IST
follow Us
On
AI technology:हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्टिन के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के वैज्ञानिकों ने ह्यूमन थॉट्स को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना पॉसिबल बना दिया है. कंप्यूटर साइंस के डॉक्टरेट स्टूडेंट जेरी टैंग और न्यूरोसाइंस और कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर एलेक्स हथ के नेतृत्व में हुई ये स्टडी एआई की दुनिया में एक महत्वपूर्ण सफलता है.