logo

5 रूपए में घरेलु उपायों से करें खराब हुआ कूलर का वाटर पंप ठीक, जानिए पूरी खबर...

Repair water pump at home:भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में घरों में अब एसी और कूलर चलने की शुरुआत भी हो गई है.घरेलु उपायों से ठीक करें खराब हुआ वाटर पंप.
 
5 रूपए में घरेलु उपायों से करें खराब हुआ कूलर का वाटर पंप ठीक, जानिए पूरी खबर...

Repair water pump at home: भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में घरों में अब एसी और कूलर चलने की शुरुआत भी हो गई है. भारत में अभी भी ज्यादातर घरों में एसी मौजूद नहीं होता है. वहां, कूलर ही गर्मी से बचने का सहारा होता है.

ऐसे में कूलर को नए सीजन में शुरू करने से पहले सर्विसिंग की जरूरत होती है. (Repair water pump at home)ज्यादातर मामलों में इसका वाटर पंप खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपको यहां इसे घर पर ही कम खर्च में रिपेयर करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

एयर कूलर में कूलिंग पैड तक पानी पहुंचाने के लिए वाटर पंप का इस्तेमाल किया जाता है. (Repair water pump at home)अक्सर ये खराब हो जाता है और लोग इसे फेंककर नया खरीद लाते हैं. हालांकि, आगे से अगर आपका वाटर पंप खराब हो जाए तो आप इसे फेंके नहीं बल्कि घर पर ही ठीक कर लें. 
 

ऐसे करें ठीक 

सबसे पहले आपको वाटर पंप के पीछे के कैप को ओपन करना होगा और ये देखना होगा कि कहीं कॉपर की बाइडिंग में लीकेज तो नहीं है. क्योंकि, अगर इसमें लीकेज होगा तो ये ठीक नहीं होगा.(Repair water pump at home) वाटर पंप वही बन पाते हैं, जिनमें सामने की तरफ कार्बन जमने या और कोई दिक्कत हो. तो इसके लिए अब आपको सामने के कैप को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको एक छोटा मोटर दिखाई देगा उसे भी ओपन करना होगा. 

अब इसके बाद आपको एक शॉफ्ट पर लगा मैग्नेट दिखाई देगा.(Repair water pump at home) इसमें कार्बन जमा हो जाती है और इस वजह से पंप काम नहीं करता है. इसे आपको सैंड पेपर से साफ करना होगा और फ्री में ही आपका काम हो जाएगा. 

शाफ्ट को बदलना होगा 

इसके अलावा अब आपको मोटर के शाफ्ट को बाहर निकालना होगा. बाहर निकालने के बाद देख पाएंगे कि मोटर के ऊपर चलते-चलते शाफ्ट एक तरफ से पलता और एक तरफ से मोटा हो गया है.(Repair water pump at home) ऐसे में आपको इसे बदलना होगा. 

इसके लिए आपको साइकिल रिपेयरिंग शॉप पर जाना होगा और उसमें लगने वाले स्पोक को खरीदना होगा. ये महज 3 से 5 रुपये में आपको मिल जाएगा. इसे आपको पुराने शाफ्ट की साइज में काट लेना है और पुराने शाफ्ट की जगह लगा देना है.(Repair water pump at home) फिर सभी कैप को वापस से लगा देना है. बस इतने में आपका पंप चलने लगेगा. (नोट- इलेक्ट्रीशियन द्वारा ली गई जानकारी)

click here to join our whatsapp group