logo

Car Booking: ये कार रही सबके दिलों पर राज, जानिए Amazing फीचर्स

महिंद्रा कंपनी दे हाल ही में अगस्त 2022 की सेल्स के बारे में जानकारी दी है. इस ब्रेकअप के मुताबिक, अगस्‍त 2022 में महिंद्रा कंपनी की बोलेरो कार सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार रही.
 
Car Booking: ये कार रही सबके दिलों पर राज, जानिए Amazing फीचर्स
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Bolero New: अगर इस कार की सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले एक साल में इस कार की बिक्री में 156 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. आपको बता दें कि बोलेरो का न्यू मॉडल धड़ल्ले से बिका है.

 

अगस्‍त 2022 में बोलेरो के 8,246 यूनिट की बिक्री हुई, वहीं अगस्त 2021 में महज 3,218 यूनिट की बिक्री हुई थी, यानी इस साल अगस्‍त महीने में 5,028 यूनिट ज्यादा बिके है. जानते है इसके मार्केट शेयर के बारे में.  

 

Also read This News- Jawa Bobber 42 हुई नई Technology के साथ भारत मे लॉन्च, क्या है इसके Amazing Features, कीमत 2 लाख से शुरू

सबसे ज्‍यादा बिकती है बोलेरो

अगर आपको लगता है कि Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो, XUV700 या थार होगी तो आप गलत हैं. दरअसल, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो है.

अगस्त 2022  में महिंद्रा ने बोलेरो की 8,246 यूनिट्स बेची हैं जबकि अगस्त 2021 में बोलेरो की 3,218 यूनिट्स बिकी थीं. इससे पता चलता है कि सालाना आधार पर बोलेरो की बिक्री में 156 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

स्कॉर्पियो की है ज्यादा ग्रोथ


अगस्‍त 2022 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली गाड़ी बोलेरो रही. हालांकि, सालाना आधार पर ग्रोथ देखी जाए तो स्कॉर्पियो की मांग सबसे ज्‍यादा रही. आपको बता दें कि कंपनी ने बीते दिनों स्कॉर्पियो का नया मॉडल लॉन्च किया था.

ऐसे में इस SUV कार को 170.76 फीसदी की ईयरली ग्रोथ मिली है. अगस्त 2021 में स्कॉर्पियो के 2606 यूनिट बिके थे, जो अगस्त 2022 में बढ़कर 7,056 यूनिट हो गए हैं. यानी सालभर में इस मॉडल की 4,450 यूनिट ज्यादा बिकीं. 

Also Read This News- PUC: बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नया नियम लाने की तैयारी में सरकार

सबसे ज्‍यादा मार्केट शेयर बोलेरो का 

बोलेरो के पास सबसे ज्‍यादा 27.84%, स्कॉर्पियो के पास 23.83%, XUV700 के पास 20.29%, XUV300 के पास 14.59% और थार के पास 12.81 फीसदी मार्केट शेयर है.

आपको बता दें कि कंपनी की सबसे लग्जरी और महंगी SUV अल्टुरस है, जिसके पास महज 0.15% मार्केट शेयर है. वहीं, e-Verito के पास 0.33% और मराजो के पास 0.15% मार्केट शेयर है .