logo

New SmartPhone : जल्द ही मार्केट मे लॉन्च होगा ये Samsung का स्मार्टफोन, फीचर्स जान कर करेगा खरीदने का मन

क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Samsung नया फोन लेके आ रहा है, इसमे ऐसे बहुत से फीचर्स मिलने वाले है जिसे देखकर उपभोक्ताओ के मन मे इसे खरीदने का ख्याल आएगा, आइये जाने इस फोन के बारे मे 

 
New SmartPhone : जल्द ही मार्केट मे लॉन्च होगा ये Samsung का स्मार्टफोन, फीचर्स जान कर करेगा खरीदने का मन 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  हम आपको आने वाले स्मार्ट फोन Sumsang galaxy M40 5G के बारे मे बता रहे है सैमसंग के स्मार्टफोन की क्वालिटी को देखकर लगता है कि फोन में 5000mh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप LED लाइट के साथ दिया जाएगा।  स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी कंपनी साथ में दे रही है।

Sumsang galaxy M40 5G स्मार्ट फोन के फीचर्स 

टिपस्टर की माने तो फोन में 5.5 इंच की FHD+ sAmoled डिस्प्ले मिलेगी जो 150hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन MediaTek Dimensity 1070 चिपसेट, एंड्रॉइड 13 और 5000MAH की बैटरी के साथ आएगा.और इसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 47MP+7MP+3MP के तीन कैमरा होंगे.और इसमें  फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10Mp का कैमरा मिलेगा। 

Sumsang galaxy M40 5G स्मार्ट फोन की कीमत 

इस फोन की कीमत की बात करें तो  सैमसंग M सीरीज के सभी मॉडल्स को बजट रेंज में लॉन्च करती है, ऐसे में नए फोन की कीमत भी 15,000 पास हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतज़ार करना हो सकता है

Sumsang galaxy M40 5G 10 जुलाई को यह लॅान्च हो रहा है

भारत में 10 जुलाई को दो फोन कंपनी लॅान्च कर रही है सैमसंग एवं मोटोरोला 40 का फोन लॅान्च कर रही है वह इस सीरीज के तहत सबसे मोटा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी साथ ही सबसे छोटा कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन भो देखने को मिलेगा. महंगाई को देखते हुये यह फोन सस्ते में अपना बना सकते हो और इस फोन को लेने पर आपको डिस्काउंट भी दिया जा रहा है

tags samsung,Mobile,Technology,Samsung Galaxy A Series launch date,Samsung Galaxy A Series features,Samsung Galaxy A Series price,Samsung Galaxy A Series price in india,Samsung Galaxy A Series specifications,सैमसंग, मोबाइल, टेक्नोलॉजी, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज,लॉन्च की तारीख, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के फीचर्स, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज की कीमत, भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज की कीमत, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के स्पेसिफिकेशन