logo

OnePlus Smartphone Sale: OnePlus ने दिया धमाकेदार ऑफर, 40 हजार का फोन अब मिल रहा केवल 15 हजार में

Smartphone Sale:यदि आप भी नया 5G Smartphone लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है । अमेजन ने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार सेल लाइव की है। यह सेल आज से लेकर 25 जून तक चलेगी।
 
OnePlus Smartphone Sale: OnePlus ने दिया धमाकेदार ऑफर, 40 हजार का फोन अब मिल रहा केवल 15 हजार में 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: इस सेल से आप बहुत सी कंपनियों के बेस्ट और तगड़े फीचर्स वाले फोन उनके दाम से काफी कम में खरीद सकते हैं।

यदि आप वनप्लस का फैन लेने की सोच रहे हैं, तो भी यह आपके लिए बेहतरीन मौका होने वाला है । इस सेल में आपको अमेजन का तरफ से OnePlus 11R 5G पर 25 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट मिल रही हैं।

अगर इसकी कीमत की बात करे तो इसके 8GB RAM और 128GB ROM वाले वेरीयंट की तो यह आपको 39,999 रुपये में देखने को मिलता है।

यदि आप इस पर बैंक ऑफर लगाते है तो आपको इसमे 1 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी ।

OnePlus 11R 5G पर मिल रहा है डिस्काउंट - 

इतना ही नही इस फोन के साथ आपको कंपनी की तरफ से 24,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दियी जा रहा है। इस फोन के सभी डिस्काउंट को मिलाए तो इसमे आपको 25,650 रुपये तक की छूट मिल जाएगी ।

यदि आप अपनी पुराने फोन एक्सचेंज करते है तो यह फोन आपको 14,350 (39,999 - 25,650) रुपये मिल जाएगा । आपको बता दे कि यह एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड के आधार पर दिया जाएगा ।

OnePlus 11R 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-

इसकी डिसप् को देखे तो इसमे आपको 2772x1240 पिक्सल के रेजॉलूशन के साथ आपको इसमे 6.74 इंच का एक सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले भी दिया जाता है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है,

और इसी के साथ आपको 360Hz का टच रिस्पॉन्स रेट भी मिलता है। इस OnePlus 5G Smartphone में आपको 16GB की LPDDR5x  RAM और 256GB की UFS 3.1 2@LANE ROM देखने को मिलती है।

बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमे आपको Adreno 730 के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 chipset का प्रोसेसर कंपनी की तरफ से मिलता है।

आपको बता दे कि ये फोन android 13 के साथ based Oxygen OS पर काम करता है।

फोटो के लिए कंपनी ने इसमे तीन कैमरे पिछे की तरफ दिए हैं। इनमें से मेन लेंस 50 megapixels का है और दूसरा 8 megapixels का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल का है और तीसरा आपको 2 megapixels का मैक्रो लेंस कैमरा मिलता है।

कंपनी ने सेल्फी के लिए इसमें 16 megapixels का फ्रंट कैमरा दिया है ।

इस फोन में आपको डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है ।

इसकी बैटरा को देखे तो इसमे 5000mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन ध्यान देने की बात ये है कि यह बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसकी कनेक्टिविटी को देखे तो इसमे आपके लिए कंपनी ने Wi-Fi 2×2 MIMO, Support 2.4G / 5G, Support WiFi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, Bluetooth 5.3, NFC और GPS जैसे ऑप्शन भी दिए हैं।

tags: keywords: OnePlus, Smartphone sale, 5G, Amazon, discount, exchange bonus, features, specifications, camera, battery, fast charging, connectivity