logo

हर बार की तरह इस बार भी जलवा दिखाने के लिए आ रहा है iPhone का ये मॉडल, फोटो देखेंगे तो नज़र नहीं हटेगी !

Iphone 15 pro: आईफोन 15 प्रो मॉडल को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. कंपनी की नई सीरीज़ को लेकर आए दिन नई-नई लीक रिपोर्ट सामने आती रहती हैं. देखिये Iphone के शानदार फीचर...
 
हर बार की तरह इस बार भी जलवा दिखाने के लिए आ रहा है iPhone का ये मॉडल, फोटो देखेंगे तो नज़र नहीं हटेगी !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
iPhone 15 प्रो मॉडल 'बटन-लेस' डिज़ाइन हो सकता है.
मालूम हुआ है कि इस बार की आने वाली सीरीज़ में USB पोर्ट-C मिलेगा.

Iphone 15 pro: आईफोन 15 प्रो मॉडल को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. कंपनी की नई सीरीज़ को लेकर आए दिन नई-नई लीक रिपोर्ट सामने आती रहती हैं. अब नई सीरीज़ के प्रो मॉडल को लेकर भी जानकारी मिली है. रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 15 प्रो मॉडल नो-बटन डिज़ाइन के साथ आएगा.

Flipkart पर आया Asus के इस धाकड़ लैपटॉप पर बम्पर ऑफर, केवल 5690 रुपये में खरीद ले जाएँ घर

लेकिन एक शेयरहोल्डर लेटर में Apple सप्लायर सिरस लॉजिक ने सुझाव दिया कि iPhone 15 सीरीज़ में बटन-लेस डिज़ाइन नहीं आ रहा है और Apple ने इसे अभी के लिए कैंसल कर दिया है.(Iphone 15 pro)

लेटर में लिखा है कि जिस प्रोडक्ट के बारे में पहले जिक्र किया जा चुका है, अब प्लानिंग के अनुसार उसके बाजार में आने की उम्मीद नहीं है.

साथ ही ये भी सामने आया है कि iPhone 15 प्रो मॉडल ‘बटन-लेस’ डिज़ाइन हो सकता है. हैप्टिक बटन लाने की वजह से फिजिकल बटन को पूरी तरह से हटा देने की बात सामने आई है.(Iphone 15 pro) हालांकि, ऐसा अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है.


इससे पहले, सिरस लॉजिक के हाई-परफॉर्मेंस मिक्स्ड-सिग्नल (HPMS) सेगमेंट से आईफोन 15 प्रो मॉडल के लिए दो टेप्टिक इंजन उपलब्ध कराने की उम्मीद थी.(Iphone 15 pro) इससे बिना किसी फिज़िकल मूवमेंट के एक बटन दबाने जैसा अहसास होता है.

Flipkart पर चल रही है साल की सबसे शानदार सेल, बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे प्रोडक्ट्स, मोबाइल-लैपटॉप पर भी जबरदस्त ऑफर !


इस स्टेटमेंट से ये हिंट मिलता है कि iPhone 15 प्रो मॉडल से सॉलिड-स्टेट बटन्स को हटाया जाएगा.