logo

Flipkart पर आया Asus के इस धाकड़ लैपटॉप पर बम्पर ऑफर, केवल 5690 रुपये में खरीद ले जाएँ घर

Laptop Discount on Flipkart: अगर आप अपने लिए एक सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ASUS VivoBook 14 पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।

 
ASUS Vivobook 14
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

heapest Laptop: आजकल वर्क फ्रॉम होम का चलन फिर से तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, कई बच्चों की भी ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। ऐसे में लैपटॉप की जरूरत तो पड़ती है। आज हम आपको Flipkart पर मिलने वाला एक सस्ते लैपटॉप ASUS Vivo Book 14 के बारे में बता रहे हैं जिसे आप सारे के सारे डिस्काउंट के बाद 5,690 रुपये में खरीद सकते हैं।

ASUS VivoBook 14 (2021) की कीमत:

asus-vivobook-14-2021-

इस लैपटॉप को 33,990 रुपये के बजाय 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 35 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

also read-हरियाणा CET पास अभ्यार्थियों की हुई मौज, HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने नियम लागू कर ये काम किया आसान, जल्दी देखिए

EMI और बैंक ऑफर:

emi-

अगर आप लैपटॉप को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप 1,051 रुपये हर महीने देकर इसे घर ला सकते हैं। No Cost EMI की बात करें तो 3,665 रुपये हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकेगा। वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

also read-हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की चमकी किस्मत, इन निजी क्षेत्रों में मिलने लगे रोजगार, जल्दी देखिए पूरी डिटेल्स

एक्सचेंज ऑफर:

एक्सचेंज ऑफर:

आप और डिस्काउंट पाने के लिए पुराना लैपटॉप को एक्सचेंज कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको 16,300 रुपये तक का ऑफ मिल जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर आपको यह लैपटॉप 5,690 रुपये में मिल जाएगा।

ASUS VivoBook 14 (2021) के फीचर्स:

asus-vivobook-14-2021-

यह लैपटॉप स्टाइलिश और पोर्टेबल थिन और लाइट है। इसमें 14 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। यह एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। यह विंडोज 11 होम पर काम करता है। इसका वजन 1.60 किलो है।