logo

Kia की गाड़ियाो की विदेशों में खूब बढ़ी मांग ,1.5 लाख यूनिट्स गाड़ियो का किया निर्यात

Auto Desk: वाहन निर्माता किआ इंडिया की गाड़ियों को विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है। किआ ने घोषणा की है कि उसने 1.5 लाख यूनिट्स निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात है कि यह आंकड़ा महज तीन सालों में हासिल कर लिया  गया है। 
   
 
Kia की गाड़ियाो की विदेशों में  खूब बढ़ी मांग ,1.5 लाख यूनिट्स  गाड़ियो का किया निर्यात

Haryana update: किआ(kia) ने 2019 में भारत में अपने कदम रखे थे इसके सेल्टोस, सोनेट(sonnet) और कैरेंस मॉडल्स(Carens Models) को लोगों ने खूब पसंद किया है।

 

 

जानकारी के लिए बता दें कि किआ कुल 95 देशों में अपनी गाड़ियों का निर्यात करती है और अब तक कुल 150,395 यूनिट्स को विदेशी बाजार में भेजा जा चुका है। कंपनी ने 2022 के पहले आठ महीनों में 54,153 यूनिट्स का निर्यात किया है। साथ ही ये इस साल की सबसे बड़ी यूटीलिटी व्हीकल (UV) निर्यातक बन गई है। किआ इंडिया 2021 में भी सबसे बड़ी यूवी निर्यातक थी।

 also read this news:


इन मॉडल्स ने बढ़ाई बिक्री(These models increased sales)
किआ इंडिया द्वारा की गई कुल निर्यात में इन मॉडल्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है। इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल किआ सेल्टोस है, इसकी हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है, इसके बाद किआ सोनेट का नाम आता है। वहीं, हाल ही में लॉन्च की गई कैरेंस को भी खूब पसंद किया जा रहा है।


किआ इंडिया(kia india) के चीफ सेल्स ऑफिसर, मायुंग-सिक सोहन ने कहा, किआ के लिए भारत वैश्विक स्तर (India global level)पर एक महत्वपूर्ण बाजार है और इसमें एक मजबूत बिक्री और उत्पादन हब बनने की क्षमता है। हमारा अनंतपुर प्लांट किआ नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण निर्यात केंद्रों में से एक है और यहां संचालन शुरू करने के बाद से, हमने न केवल देश के भीतर बल्कि विदेशों में भी उत्पाद उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया है।


Kia Seltos facelift पर चल रहा है काम(Work in progress on Kia Seltos facelift)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि किआ इंडिया इन दिनों अपने नए सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इस आगामी कार को 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस कार को एक बिल्कुल फ्रेश लुक दिया जाएगा और इसकी टेस्टिंग शुरू के दी गई है। इस कार में नई फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर-डैम, नई LED टेल लैंप और पीछे की तरफ बंपर भी देखने को मिलेगा। वहीं, पावरट्रेन के लिए तीन इंजन विकल्प मिल सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसका पहला इंजन 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर वाला टर्बो-डीजल यूनिट हो सकता है।

click here to join our whatsapp group